राजस्थान में BJP सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, 3500 से ज्यादा पदों पर रद्द होगी भर्ती

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में BJP सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, 3500 से ज्यादा पदों पर रद्द होगी भर्ती

JAIPUR. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने युवाओं को तगड़ा झटका दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी 2023 को आयोजित हुई कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर बेरोजगार युवाओं पर पड़ेगा। एक तरफ जहां भर्तियां निकल नहीं रही है। दूसरा भर्ती बंद हो गई है।

भजनलाल सरकार का एक्शन

दरअसल राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के पेपर लीक होने की वजह पूछते हुए यह भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव मांगा है। गुरुवार (28 दिसंबर) को विभाग की तरफ से तैयार किए गए सीएम की बैठक कार्यवाही विवरण में यह जानकारी सामने आई है।

19 फरवरी 2023 को हुई थी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 3500 पदों पर भर्ती निकाली थी। पिछले साल 1 नवंबर को सीएचओ पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2022 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जो 7 दिसंबर 2022 तक चली थी। इस भर्ती की परीक्षा 19 फरवरी को हुई थी। लेकिन इस परीक्षा का परिणाम जारी ही नहीं हुआ है, जिससे युवा असमंजस में थे। उन्हें यह मालूम नहीं था कि कैसे आगे बढ़ना है और उनका समय नष्ट हो रहा था। लेकिन अब भजनलाल सरकार ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। सरकार सीएचओ भर्ती परीक्षा रद्द करने की तैयारी में है।

सीएम भजनलाल शर्मा भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला राजस्थान सरकार का फरमान Bhajanlal Sharma big decision Rajasthan government order राजस्थान न्यूज CM Bhajanlal Sharma Rajasthan News सीएचओ भर्ती परीक्षा रद्द