राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग चयन सूची जारी करने पर लगाई रोक, नर्सिंग के 8 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती अटकी

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग चयन सूची जारी करने पर लगाई रोक, नर्सिंग के 8 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती अटकी

JAIPUR. राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग ऑफिसर के चयन सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब फार्मासिस्ट के बाद नर्सिंग ऑफिसर भर्ती भी हाई कोर्ट में अटक गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग भर्ती में 20 जुलाई तक चयन सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से करीब 8,750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को झटका लगा है। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ अब फार्मासिस्ट व नर्सिंग दोनों भर्ती मामले में एक साथ सुनवाई करेगी।



अंक देने का अलग-अलग तरीका



याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आनंद शर्मा ने बताया- राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान सीधे जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त अंकों के आधार पर नियुक्तियां दे रहा था। इसे हमने चुनौती देते हुए कोर्ट को बताया कि सभी राज्यों की यूनिवर्सिटी का स्टडी पैटर्न, परीक्षा का तरीका, अंक देने का तरीका सब अलग-अलग होता है। ऐसे में केवल एकेडमिक डिग्री के अंकों के आधार पर नियुक्ति नहीं दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता भरत बेनीवाल ने बताया कि हमने भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं करवाने के लिए विभाग के निर्णय को चुनौती दी थी।



कोर्ट नर्सिंग भर्ती और फार्मासिस्ट भर्ती एक साथ देखेगा



याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आनंद शर्मा ने कोर्ट को यह भी बताया कि एक तरफ तो विभाग नर्सिंग की संविदा भर्ती में लिखित परीक्षा ले रहा है, लेकिन परमानेंट भर्ती में सीधे एकेडमिक व प्रोफेशनल डिग्री के अंकों के आधार पर नियुक्ति दे रहा है। आगे उन्होंने बताया कि कोर्ट अब नर्सिंग भर्ती और फार्मासिस्ट भर्ती का मामला एक साथ देखेगा। कोर्ट ने विभाग को इस मामले में विस्तृत जवाब पेश करने का निर्देश दिया हैं।


Rajasthan HC Nursing recruitment Nursing Selection list Rajasthan HC bans राजस्थान हाईकोर्ट नर्सिंग भर्ती नर्सिंग चयन सूची