राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर सद्दाम इंदौर से गिरफ्तार, 16 दिन से पुलिस कर रही थी पीछा, 65 टोल नाकों के CCTV खंगालने के बाद मिली सफलता

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर सद्दाम इंदौर से गिरफ्तार, 16 दिन से पुलिस कर रही थी पीछा, 65 टोल नाकों के CCTV खंगालने के बाद मिली सफलता

SAWAI MADHOPUR. सवाईमाधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम पर 25 हजार रुपए का इनामी घोषित था। इनामी बदमाश पर हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, फायरिंग, गंभीर, आर्म्स एक्ट जैसे 18 संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस 16 दिन से लगातार पीछा कर रही थी। इसके लिए पुलिस को 65 टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ा। पुलिस बदमाश से पूछताछ में लगी हुई है। जिससे कई अन्य मामले भी खुलने की संभावना है।



अक्टूबर 2021 से चल रहा था फरार



सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि इनामी बदमाश सद्दाम बिहारी कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर 18 संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। अक्टूबर 2021 से तीन मामलों में बदमाश की तलाश थी। सवाई माधोपुर पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बदमाश सद्दाम ने 26 फरवरी को भी सिटी एरिया में एक व्यक्ति बन्दूक दिखाकर धमकाया था।



ये भी पढ़ें...








16 दिन में 65 सीसीटीवी खंगाले, तब आया पकड़ में



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम घटित की गई। विशेष टीम द्वारा मुखबिर की सूचना और सायबर टीम के सहयोग से 16 दिन से लगातार बदमाश का पीछा किया जा रहा था। पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह जाते हुए बदमाश का पीछा किया गया। इसके फरारी काटने वाले स्थानों पर भी दबिश दी गई। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को इंदौर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिए 65 टोल नाकों के सीसीटीवी की भी मदद ली।



इनामी बदमाश विदेश में भी काट आया फरारी



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश बीच में विदेश साउदी अरब भी भाग गया था। कैसे भागा किस तरह से गया क्या वह फर्जी पासपोर्ट से भागा। जिसके खिलाफ भी जांच की जा रही है। अगर उसमें भी कोई शामिल है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस



पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि इनामी बदमाश सद्दाम बिहारी कोतवाली थाना इलाके के दोबड़ा हाल रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है। जो आदतन अपराधी और कोतवाली थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। बदमाश द्वारा काफी अवैध हथियार बेचने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा बदमाश से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य अपराध भी खुलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस अपराध में कौन-कौन शामिल है। उनके खिलाफ भी पूछताछ की जा रही है जो भी शामिल होगा। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan history sheeter Saddam Bihari arrested Saddam arrested from Indore Sawai Madhopur police action reward of 25 thousand on Saddam Bihari राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी गिरफ्तार इंदौर से सद्दाम गिरफ्तार सवाई माधोपुर पुलिस की कार्रवाई सद्दाम बिहारी पर 25 हजार का इनाम