राजस्थान में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनता को दी खूब बच्चे पैदा करने की सलाह, सभा में सीएम भजनलाल शर्मा भी थे मौजूद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनता को दी खूब बच्चे पैदा करने की सलाह, सभा में सीएम भजनलाल शर्मा भी थे मौजूद

UDAIPUR. राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनता को खूब बच्चे पैदा करने की सलाह दी। भारत संकल्प यात्रा शिविर की सभा में सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। मंत्री खराड़ी की इस बात पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वहीं जनप्रतिनिधि इधर-उधर झांकने लगे।

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने क्या कहा ?

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न सोए। कोई बिना छत के नहीं रहे। बच्चे पैदा करो खूब, प्रधानमंत्री जी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है। कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मोदी को 2024 में फिर लाने की बात कही।

'बाटला और सस्ता कर दें पर राज भी तो चलाना है'

मंत्री खराड़ी ने कहा कि गैस की टंकी (बाटला) बहुत महंगी थी। पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 200 रुपए कम किए थे। बीजेपी सत्ता में आई तो हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह भी बहुत ज्यादा है। गरीब घर का व्यक्ति यह पैसा भी देने की स्थिति में नहीं है। सीएम ने तुरंत निर्णय लिया कि गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। उन्होंने जनता को आवाज देते हुए कहा कि यह निर्णय ठीक है ना। उन्होंने फिर जनता से कहा कि अभी भी महंगा है क्या। खराड़ी ने कहा कि और सस्ता करना है क्या, देखिए राज भी चलाना है, आप बिना पैसे ही मांगेंगे तो सड़क कैसे बनाएंगे, बिजली कैसे पहुंचाएंगे, यह सारी चिंता तो हमें करनी होगी। बिना पैसे से मिलेगा तो उसकी कीमत आप नहीं समझेंगे।

मंत्री खराड़ी की 2 बीवी और 8 बच्चे

मंत्री बाबूलाल खराड़ी कोटड़ा से 3 किलोमीटर दूर नीचला फला में रहते हैं। उनकी 2 पत्नी और 8 बच्चे हैं। 4 बेटे और 4 बेटियां हैं। उनका मकान आज भी कच्चा ही है। वे उसी में रहते हैं। उनका परिवार खेती पर आश्रित है। आपको बता दें कि खराड़ी 2022 में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए थे। वे चौथी बार विधायक चुने गए हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी Bharat Sankalp Yatra Camp CM Bhajanlal Sharma advice of Minister Kharadi PM Narendra Modi statement of Minister Babulal Kharadi मंत्री खराड़ी की सलाह मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान भारत संकल्प यात्रा शिविर