मंत्री मेघवाल ने PM और BJP पर साधा निशाना, बोले- मोदी अंबानी-अडाणी के PM, चाहे कानून हाथ में लेना पड़े, इनका सूपड़ा साफ करेंगे

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मंत्री मेघवाल ने PM और BJP पर साधा निशाना, बोले- मोदी अंबानी-अडाणी के PM, चाहे कानून हाथ में लेना पड़े, इनका सूपड़ा साफ करेंगे

JAIPUR. 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी बढ़ते जा रही हैं। राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। मंत्री मेघवाल ने हाईकोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कानून हाथ लेने की बात कह दी।



2024 में इनका सूपड़ा साफ करके कांग्रेस की सरकार बनाएंगे



मंत्री गोविंद मेघवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अति कर दी है। जब तक ये सत्ता से बाहर नहीं होंगे, तब तक कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। मेघवाल ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भयंकर आक्रोश है और वह चुप रहेगा, यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है, चाहे हमें कानून हाथ में लेना पड़े, लेकिन मोदी और अमित शाह का सूपड़ा साफ करेंगे। 2023 में राजस्थान में सरकार बनाएंगे। 2024 में लोकसभा में इनका सूपड़ा साफ करके कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।



नरेंद्र मोदी डेमोक्रेसी के प्रधानमंत्री नहीं, ये अंबानी-अडाणी के पीएम



मेघवाल ने आगे कहा कि विश्व में अगर कोई सबसे झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं तो वह नरेंद्र मोदी हैं। आपको तो पता ही है ये कभी गोरखनाथ, कबीर, विवेकानंद को साथ बैठा देते हैं। कभी कुछ कह देते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ भी बोल सकते हैं। बीकानेर में भी जो भाषण होगा, उससे किसी को कोई उम्मीद नहीं है। नरेंद्र मोदी डेमोक्रेसी के प्रधानमंत्री नहीं है, ये अंबानी-अडाणी के प्रधानमंत्री हैं। आरएसएस के टूल हैं। अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं जो देश का बंटाधार कर रहे हैं।



आपने डेमाक्रेसी का सत्यानाश कर दिया : मेघवाल



मंत्री मेघवाल ने कहा-आपने डेमाक्रेसी का सत्यानाश कर दिया। संविधान का उल्लंघन कर रहे हो। आप इस देश के लिए कलंक साबित हो चुके हो। पूरे विश्व में थू थू हो रही है। देश के प्रधानमंत्री का दुनिया में नाम होता था लेकिन आपने हिंदू मुस्लिम में बांट दिया है। जातियों में बांट दिया है। इन्होंने हर चीज में हद कर दी है, अब इनका किनारा आ गया है।




  • ये खबर भी पढ़े... 




PM NARENDRA MODI कल बीकानेर को देंगे 24,300 करोड़ की सौगातें, कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे



मेघवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल 



मंत्री गोविंद मेघवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा- हाईकोर्ट ने आज जो फैसला दिया है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं पूरी जनता में आक्रोश है। अब तक तो पार्टियां एक दूसरे के विरोध में खड़ी होती थीं लेकिन पहली बार ऐसा देख रहे हैं कि कोर्ट भी किसी के दबाव में आकर फैसला कर रहा है, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। जिस धारा में आजादी के बाद आज तक किसी को सजा नहीं हुई, उसमें राहुल गांधी को इस तरह परेशान किया जा रहा है। मेघवाल ने आगे कहा- कार्यकर्ताओं में भयंकर आक्रोश है और वह चुप रहने को तैयार नहीं है। अगर मोदी सरकार ने राहुल गांधी को जेल भेजने की गलती की, और एक दिन भी राहुल गांधी को जेल जाना पड़ा तो कांग्रेस कार्यकर्ता जेलें भर देंगे। 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Minister Meghwal targeted PM and BJP Minister Meghwal called PM illiterate Modi Ambani-Adani's PM BJP will clean up the Congress government in 2024 मंत्री मेघवाल ने PM और BJP पर साधा निशाना मंत्री मेघवाल ने पीएम को कहा अनपढ़ मोदी अंबानी-अडाणी के PM 2024 में BJP सूपड़ा साफ कर बनाएंगे कांग्रेस सरकार