न्यूज आपडेट्स- राजस्थान-MP सीमा विवाद पर बैठक 7 को, मधुमक्खियों के हमले से शव छोड़कर भागे, विधानसभा में होगा राष्ट्रपति का भाषण

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
न्यूज आपडेट्स- राजस्थान-MP सीमा विवाद पर बैठक 7 को, मधुमक्खियों के हमले  से शव छोड़कर भागे, विधानसभा में होगा राष्ट्रपति का भाषण

UDAYPUR. राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उदयपुर में 7 जुलाई को बैठक आयोजित की जा रही है। जिन जिलों में विवाद चल रहे हैं, उनके निस्तारण के लिए दोनों राज्यों के राज्यपाल बैठक में विशेष रूप से शामिल होंगे। इसमें 15 जिलों के कलेक्टर और एसपी भी हिस्सा लेंगे। उदयपुर के प्रशासन ने बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सात जुलाई को उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमा विवाद से लेकर जो समस्याएं हो रही हैं। उस पर चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा।



स्कूली बच्चों काे बाथरूम का पानी पिलाने का मामला: प्रताड़ित 11 बच्चे कराए गए रेस्क्यू



publive-image



जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र के सेतरावा गांव में संचालित वीर दुर्गादास आवासीय सैनिक स्कूल में बच्चों को बाथरूम का पानी पिलाने और पीटने के मामले में पुलिस और बाल आयोग ने सख्ती दिखाई है। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में अविलम्ब जांच एवं कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण को निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया है कि इस विद्यालय में विभिन्न राज्यों के कुल 18 बच्चे निवासरत थे जिनमें से 11 बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति, जोधपुर को सुपुर्द किया गया है। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं राजकीय किशोर गृह, जोधपुर पहुंच कर रेस्क्यू किए गए बच्चों से बातचीत करेगी। इसके बाद नियमानुसार बच्चों को अभिभावकों के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जाएगी।



सीकर में मधुमक्खियों का हमला, शव छोड़कर भागे लोग



publive-image



उधर, सीकर में शव का अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें 87 लोग घायल हो गए। लोगों को कुछ देर के लिए शव को छोड़कर भागना पड़ा। मामला सीकर जिले के रींगस क्षेत्र के गांव महरोली का है। गांव के वार्ड 11 के रहने वाले सांवरमल जांगिड़ पुत्र लालचंद जांगिड़ की 4 जुलाई को टोंक के देवली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार (5 जुलाई) को परिजन दोपहर में शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे। शव को श्मशान घाट पर रखने के 5 मिनट बाद ही मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद परिजनों ने पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।



विधानसभा की बैठकें 14 से, राष्ट्रपति का होगा भाषण



publive-image



राजस्थान विधानसभा की बैठक 14 जुलाई से होगी। विधानसभा के बजट सत्र को ही अभी जारी रखा है। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले तीन साल से बजट सत्र को ही लगातार रखा जा रहा है। विधानसभा की कार्यवाही तीन से चार दिन चलने की संभावना है। 14 जुलाई को विधानसभा की कार्य सलाहकर समिति (BAC) की बैठक होगी जिसमें कामकाज तय होगा। 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधानसभा में आएंगी। राष्ट्रपति सदन को संबोधित करेंगी। विधानसभा की तरफ से राष्ट्रपति को निमंत्रण भेजा गया है। एक-दो दिन में राष्ट्रपति भवन से मुर्मू के दौरे का आधिकारिक प्रोग्राम जारी हो जाएगा।



जयपुर में 14 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता



publive-image



जयपुर में रहने वाले 14 पाक विस्थापितों को बुधवार (5 जुलाई) को कलेक्टर ने भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया। नागरिकता का सर्टिफिकेट लेने के बाद इन लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली। नागरिता पाने वालों में 2 बच्चियों समेत 6 महिलाएं और 2 बच्चों समेत 8 पुरूष शामिल हैं। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को कमल कुमार (52) और उनकी पत्नी सुनीता (49), नानक राम (82) और उनकी पत्नी सती बाई (71), पुत्र महेश (51), मीना (45) पत्नी संदेश कुमार, हेमलता शर्मा (45) पत्नी चिदम कुमार, नख्ता राम (65) और उनकी पत्नी साईबी देवी (63), पृथ्वीराज (41) पुत्र शोकर मल, मीरूराम के पुत्र नरेश (16) और पुत्री रिमशा (18), बालम राम की 14 साल की बेटी रविना और 18 साल के बेटे रोवि कुमार को नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan-MP meeting on border dispute Governor Kalraj Mishra and Mangu Bhai Patel will be involved considering the problems of border dispute राजस्थान-एमपी सीमा विवाद पर बैठक गवर्नर कलराज मिश्र और मंगू भाई पटेल होंगे शामिल सीमा विवाद की समस्याओं पर विचार