राजस्थान सरकार ने निकाली 3578 पदों पर भर्ती, पहली बार होगा रिटन से पहले फिजिकल टेस्ट; देखें कब, कहां, कैसे कर सकते हैं आवेदन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान सरकार ने निकाली 3578 पदों पर भर्ती, पहली बार होगा रिटन से पहले फिजिकल टेस्ट; देखें कब, कहां, कैसे कर सकते हैं आवेदन

JAIPUR. राजस्थान सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके जरिए कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल श्वानदल और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भी भरा जाएगा। आपको बता दें कि पहली बार राज्य में कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट से पहले फिजिकल कराया जाएगा। 



यह खबर भी पढ़ें



सीकर में कोचिंग-स्कूल समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद, कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप



कब, कहां, कैसे कर सकते हैं आवेदन ?



कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए वेबसाइट 7 अगस्त से 27 अगस्त तक खुली रहेगी और 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में गलती सुधारने की तारीख दी जाएगी। उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर उसमें अपनी निजी जानकारी भरकर लॅाग इन करें। इसके बाद फीस जमा कर पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 का फॉर्म भरें। 



कौन कर सकता है आवेदन, क्या होगी सैलरी ?



राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स एलिजिबल होंगे। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इस बार रिटन टेस्ट से पहले फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। इसका सैलरी पैकेज हर महीने 20 हजार 800 से 65 हजार 900 रुपए के बीच में रहेगा। इन पदों के लिए निकली भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन को 400 रुपए फीस देनी होगी। वहीं दूसरी ओर  सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फॉर्म फीस रखी गई है। 



अगर आप राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

recruitment2.rajasthan.gov.in



यह खबर भी पढ़ें



कोटा में छात्र ने किया सुसाइड, मुंह पर पॉलीथिन और हाथ में बांधी रस्सी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी, हैप्पी बर्थडे पापा


राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल आवेदन फॉर्म राजस्थान पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती Rajasthan Police Constable Application Form Rajasthan Police Official Website Recruitment for 3578 Posts of Police Constable Rajasthan Police Constable Recruitment
Advertisment