JAIPUR. राजस्थान में राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का फॉर्मेट बदल दिया गया है। यह लीग स्पॉन्सरशिप मॉडल पर आयोजित की जाएगी, जो कि अब तक फ्रेंचाइजी मॉडल पर शुरू होती थी। इस लीग में दीपक चहर, राहुल चहर, खलील अहमद, कुणाल सिंह राठौड़ जैसे खिलाड़ी खेलेंगे हैं।
27 अगस्त से शुरू होगी RPL लीग
राजस्थान में पहली बार शुरू होने वाली लीग आरपीएल जयपुर और जोधपुर में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। इस दौरान 19 मैच खेले जाएंगे। इसका पहला मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच 10 सितंबर को शहर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में होगा। इस बार स्पॉन्सरशिप मॉडल पर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों के सिलेक्शन, प्रैक्टिस, ट्रेनिंग और उनके खर्च उठाने का काम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करेगी।
34 की जगह अब सिर्फ 19 मैच
इस प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले ही विवाद उत्पन्न हो गए हैं। जिसमें टेंडर विवाद और लाइव ब्रॉडकास्टर नहीं मिलने के चलते मैच की तारीखों में बदलाव किया गया था। दरअसल, यह लीग पहले 19 अगस्त से शुरू होने वाली थी। जिसमें 34 मैच होने थे। इस दौरान कंपनियों ने आरपीएल के खिलाड़ियों को बोली लगाकर लाखों में खरीदा था। लेकिन, अब बदलाव के कारण इन कंपनियों को आरसीए को 1.50 से 2 करोड़ रुपए तक भुगतान करना पड़ेगा, और फिर आरसीए आरपीएल खिलाड़ियों को भुगतान करेगा।
क्रिकेट के नियमों की तरह ही खेली जाएगी RPL लीग
राजस्थान प्रीमियर लीग के अध्यक्ष और आरसीए उपाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों और मैच पर स्पॉन्सरशिप मॉडल से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि राजस्थान प्रीमियर लीग की छह टीमों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर और भीलवाड़ा शामिल हैं। इन टीमों में आईपीएल और रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं।