राजस्थान की प्रिया टीम इंडिया से खेलेंगी, बांग्लादेश से होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूनिया का भारतीय टीम में चयन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान की प्रिया टीम इंडिया से खेलेंगी, बांग्लादेश से होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूनिया का भारतीय टीम में चयन

JAIPUR. बीसीसीआई ने बांग्लादेश खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें राजस्थान की बेटी प्रिया पूनिया का भी सिलेक्शन हुआ है। भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा। इसमें 9, 11 और 13 जुलाई को शुरुआती तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। वहीं 16, 19 और 22 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया के सभी मैच मीरपुर में ही आयोजित होंगे। 



कोराना में हो गया था मां का निधन



क्रिकेटर प्रिया का जन्‍म 6 अगस्‍त 1996 को राजस्‍थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जणाऊ खारी में हुआ। प्रिया की मां सरोज पूनिया का कोरोना महामारी के दौरान के निधन हो गया। प्रिया का भाई राहुल पुनिया भी क्रिकेटर बनना चाहता है। वहीं प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत है।



बेटी के टीम इंडिया में सिलेक्शन पर सुरेंद्र पूनिया ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रिया के बांग्‍लादेश सीरीज में सिलेक्शन के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हम सब को पूरी उम्‍मीद है कि बांग्‍लादेश के साथ होने वाले मैच में प्रिया शानदार परफॉर्म करेगी। 



विराट कोहली से मिलती-जुलती है प्रिया की कहानी



प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि 2 साल पहले प्रिया की मां सरोज कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौत से पहले प्रिया को उनकी मां ने वॉट्सएप मैसेज किया था कि वह इंग्लैंड टूर को ना छोड़ें और टीम के साथ जुड़ें।



प्रेरित करने के बाद प्रिया इंग्लैंड टूर पर गई थी



सुरेंद्र ने बताया कि उस वक्त मैंने प्रिया को प्रेरित किया। उसे बताया कि विराट कोहली अपने पिता की मौत के बाद रणजी खेलने के लिए गए थे। मुझे पता है यह वक्त हमारे लिए काफी कठिन है। लेकिन मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जीवन में कई ऐसे मौके आएंगे। जब आपको चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद प्रिया अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टूर पर गई थी। हालांकि, मूल रूप से राजस्थान की प्रिया पूनिया पिछले 2 साल से राजस्थान क्रिकेट एशोशिएशन से NOC लेकर कर्नाटक से क्रिकेट खेल रही है। इसके साथ ही आज सोशल मीडिया पर भी खासी सक्रीय रहती है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।



बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी-20 टीम



भारतीय महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा चेतरी (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।



भारतीय महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रगुएज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा चेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नु मनि।


बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलेंगी प्रिया प्रिया पूनिया वनडे टीम से खेलेंगी राजस्थान की प्रिया पूनिया का टीम इंडिया में चयन Priya will play ODI series in Bangladesh Priya Punia will play ODI team Rajasthan Priya Punia selected in Team India जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज Jaipur News Rajasthan News