/sootr/media/post_banners/ed1d0ba7c26433ec8f12126fc51f899a2a276f9788b4d3f47c63daf50de3063e.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में आज 19 नए जिले और तीन संभागों का उद्घाटन किया गया। अब प्रदेश में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं। नए गठित जिले शाहपुरा का उद्घाटन आयोजन बिरला ऑडिटोरियम में किया गया है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और राजस्व मंत्री रामलाल जाट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। शाहपुरा जिले के उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों ने सीमांकन का जमकर विरोध किया। विरोध को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिस दौरान 12 लोग घायल हो गए।
संचौर में कलेक्टर ऑफिस तैयार
नए गठित जिलों में अनूपगढ़, ब्यावर, केकड़ी, बालोतरा, जयपुर ग्रामीण, दूदू, नीम का थाना, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सांचौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, सलूंबर, गंगापुरसिटी, डीग, जोधपुर ग्रामीण भी शामिल हैं। बता दें कि संचौर में कलेक्टर ऑफिस भी तैयार किया गया है। नए जिलों में कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस भी अस्थायी रूप से बनाए गए हैं। विरोध हो रहे नए गठित जिला शाहपुरा में 6 उपखंड शामिल किए गए हैं। मांडलगढ़ बिजौलिया से शाहपुरा में शामिल करने पर विरोध के कारण मुख्यमंत्री ने इन दोनों तहसीलों को भीलवाड़ा जिले में ही रखने का फैसला किया था।
4 अगस्त को मिली 19 जिलों के गठन को मंजूरी
उद्घाटन समारोह के दौरान वैदिक विधि विधान सहित सर्व धर्म के अनुष्ठान भी शामिल किए गए।दरअसल, शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई थी। जब 364 करोड़ खनन राजस्व वाले हुरड़ा व बिजौलिया क्षेत्र को भीलवाड़ा में ही रखा गया, तब इस बात को लेकर बहुत हंगामा हुआ। वहीं जयपुर को 4 हिस्सों में तब्दील कर दिया गया है। जिनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू और कोटपुतली-बहरोड़ जिले बन गए हैं। जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र ग्रेटर और हैरिटेज के पूरे इलाके शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही आमेर और सांगानेर तहसील में आने वाला नगर निगम क्षेत्र भी जयपुर जिले में शामिल है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us