राजस्थान में एक सामान्य चुनाव को BJP ने बना दिया खास, करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी, 2 घंटे में हुई सिर्फ 6 प्रतिशत वोटिंग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में एक सामान्य चुनाव को BJP ने बना दिया खास, करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी, 2 घंटे में हुई सिर्फ 6 प्रतिशत वोटिंग

मनीष गोधा, JAIPUR. पार्टी प्रत्याशी को मंत्री बनाकर राजस्थान की करणपुर सीट के चुनाव को भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य चुनाव से बेहद खास चुनाव बना दिया। इस सीट के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है और तेज सर्दी के कारण पहले 2 घंटे में सिर्फ 6 प्रतिशत वोटिंग ही हो पाई है। राजस्थान के गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर चुनाव टालना पड़ा था क्योंकि यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का चुनाव के दौरान ही निधन हो गया था। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को प्रत्याशी बनाया था। वहीं कांग्रेस ने कुन्नर के निधन के बाद सहानुभूति कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उनके बेटे रूपेंद्र सिंह कुन्नर को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था।

BJP ने बनाया इस चुनाव को खास

कांग्रेस के इस सहानुभूति कार्ड को फेल करने के लिए भाजपा ने 30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल गठन में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राज्य मंत्री बना दिया। राजस्थान में पहला मौका था जब किसी प्रत्याशी को चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही मंत्री बना दिया गया। इस तरह भाजपा ने एक सामान्य चुनाव को खास बना दिया और अब इस सीट पर जीत के साथ पार्टी और सरकार की प्रतिष्ठा जुड़ गई है। चुनाव प्रचार के दौरान यहां मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सरकार के कई मंत्री प्रचार करते नजर आए। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाथ में थी। करणपुर सीट आमतौर पर सत्ता के साथ रही है यानी जिस पार्टी की सरकार बनती है, इस पार्टी का प्रत्याशी यहां से चुनकर विधानसभा में पहुंचता है। अभी यहां से गुरमीत सिंह कुन्नर कांग्रेस के विधायक थे। इससे पहले बीजेपी की सरकार में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी यह से बीजेपी के विधायक थे।

वोटिंग पर सर्दी का असर

करणपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के तहत शुक्रवार सुबह से वोटिंग हो रही है। तेज सर्दी और कोहरे का असर मतदान पर दिख रहा है। पहले 2 घंटे में केवल 6 प्रतिशत वोटिंग ही हुई है। हालांकि,उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे समय बितेगा,ठंड कम होगी,लोग घरों से निकलेंगे और अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दोपहर तक वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन बूथ पर आने वाले सभी वोटर्स को पुलिसकर्मी व्यवस्थित बनाए हुए हैं।



Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Karanpur Seat Voting on Karanpur Assembly Seat Election continues on Karanpur Assembly Seat Karanpur Election 2023 राजस्थान करणपुर सीट करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जारी