राजस्थान को मंगलवार को मिल जाएगा CM का चेहरा, राजेंद्र राठौड़ ने वसुंधरा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को मोदी चेहरे पर वोट मिले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान को मंगलवार को मिल जाएगा CM का चेहरा, राजेंद्र राठौड़ ने वसुंधरा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को मोदी चेहरे पर वोट मिले

JAIPUR. राजस्थान में सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान 12 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। बीजेपी ने सभी विधायकों को मंगलवार, को सुबह 10.30 बजे बुलाया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह आएंगे, जबकि सरोज पांडे और विनोद तावड़े सोमवार रात तक जयपुर पहुंचेंगे। इसी बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के निवास पर कुछ विधायक सोमवार को भी पहुंचे। 

एमपी में सीएम का ऐलान होते ही फॉर्मूला होगा क्लियर

 सूत्रों के मुताबिक, जयपुर बीजेपी कार्यालय में सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी। पहले विधायकों से वन-टू-वन बातचीत होगी। इसके बाद औपचारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश में आज शाम तक सीएम चेहरा सामने आने वाला है। इससे भी राजस्थान की तस्वीर बहुत कुछ क्लियर हो जाएगी। यानी राजस्थान में सीएम का क्या फॉर्मूला होगा। हालांकि संभावना है कि छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह की राजस्थान में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।

'कोई मुगालते में रह सकता है, पर सच्चाई नहीं'

वसुंधरा राजे के घर विधायकों के जुटने के सवाल पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। मोदीजी का चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।

जोशी बोले- विधायक शिष्टाचार मुलाकात कर रहे

रविवार 10 दिसंबर को वसुंधरा राजे से विधायकों की मुलाकात को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिष्टाचार मुलाकात करार दिया। बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा- वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वरिष्ठ नेताओं से जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

गुंजल के बयान पर बोले- ऐसा है तो उसे भी देखेंगे

जोशी ने कहा कि विधायक पार्टी कार्यालय भी आते हैं। ऐसे में यह एक सामान्य मुलाकात है। प्रहलाद गुंजल के वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनने के बयान पर भी जोशी ने कहा- ऐसी कोई बात मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो उसे भी देखेंगे। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक के सवाल पर जोशी ने कहा- जल्द ही विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

विधायक दल की बैठक मंगलवार को

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके बाद 15 दिसंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ 10 से ज्यादा मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। 

वसुंधरा राजे से मिलने कई विधायक पहुंचे थे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 10 दिसंबर को दिल्ली से जयपुर पहुंचीं थीं। दोपहर में वसुंधरा के 13 सिविल लाइंस आवास पर बीजेपी विधायक मिलने पहुंचे थे। विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से विधायकों के मिलने को अहम माना जा रहा है। विधायकों के साथ ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी वसुंधरा से मिले थे।



Rajasthan News राजस्थान न्यूज Vasundhara Raje वसुंधरा राजे who is the new CM of Rajasthan राजस्थान का नया सीएम कौन Rajasthan CM's announcement tomorrow BJP legislature party meeting on Tuesday राजस्थान सीएम का ऐलान कल बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को