राजस्थान का बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने के करीब, पहली बार जुलाई में ही गेट खोलने की तैयारी

राजस्थान का प्रमुख बीसलपुर बांध जुलाई में पहली बार ओवरफ्लो की कगार पर है। जलस्तर 315.23 मीटर तक पहुंच चुका है, और गेट खोलने की तैयारी की जा रही है।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
Bisalpur Dam

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के प्रमुख बांधों में से एक बीसलपुर बांध इस समय ओवरफ्लो होने की कगार पर है। रविवार रात तक इसका जलस्तर 315.23 मीटर तक पहुंच चुका था, जो इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर के बेहद करीब है। इस बडे़ जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने गेट खोलने की संभावना जताई है। दरअसल,  बीसलपुर बांध में त्रिवेणी, बनास और खारी नदियों से लगातार तेज़ पानी की आवक हो रही है। एडिशनल चीफ इंजीनियर देवी सिंह बेनीवाल के अनुसार, इस स्थिति में जलस्तर 315.50 मीटर को पार करने से पहले ही गेट खोले जा सकते हैं। सोमवार को उन्होंने बांध का दौरा किया और गेट खोलने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा, टोंक जिले में स्थित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बांध से निकलने वाला पानी बनास नदी के जरिए चंबल नदी तक पहुंचता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राजस्थान का बीसलपुर बांध कब ओवरफ्लो हुआ

बीसलपुर बांध 2004 से लेकर अब तक सात बार ओवरफ्लो हुआ है, लेकिन यह सभी घटनाएं अगस्त और सितंबर के महीनों में हुई हैं। 2025 में पहली बार जुलाई में गेट खोले जाना ऐतिहासिक माना जा रहा है। बांध से टोंक जिले के लगभग 80,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती रही है, और यहां के किसान इसकी मदद से अच्छी फसलें उगाते हैं, जिससे यह जिला राजस्थान में सरसों उत्पादन में दूसरे स्थान पर आता है। बीसलपुर बांध का निर्माण 2003 में पूरा हुआ था, और 2004 में यह पहली बार पूरी तरह से भरा था। इसके बाद से अब तक सात बार गेट खोले गए हैं, लेकिन पहली बार जुलाई में यह घटनाक्रम हो रहा है, जो इस बांध के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जैसा है।

जलस्तर पर स्काडा सिस्टम से नजर

बीसलपुर बांध के जलस्तर पर स्काडा सिस्टम के माध्यम से बारीकी से नजर रखी जा रही है। जलस्तर के बढ़ने के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। बंसल ने कहा, हम पहली बार जुलाई में ओवरफ्लो होते देखने के लिए उत्सुक हैं, और हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

जयपुर, अजमेर और टोंक की प्यास बुझाता है बीसलपुर

बीसलपुर बांध से तीन जिलों – जयपुर, अजमेर और टोंक – की बड़ी आबादी पेयजल आपूर्ति के लिए निर्भर रहती है। इस बांध के पानी से इन जिलों में पानी की आपूर्ति की जाती है, और इससे सिंचाई के लिए पानी मिलने से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। 2004 से यह बांध इन जिलों के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत बन चुका है।

 

जानें .. क्या है बीसलपुर बांध?

बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक ज़िले में बीसलपुर के पास बनास नदी पर बना एक गुरुत्व बांध है। बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1985 में शुरू हुआ, तब शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और सिंचाई मंत्री परसराम मदेरणा ने किया था साल 1996 में इसे पूरी तरह से चालू किया। इसका पूर्ण जलग्रहण स्तर 315.5 मीटर है. इसकी क्षमता लगभग 315.5 मीटर तक पानी रखने की है। इसके बाद अतिरिक्त पानी निकालने के लिए गेट खोल दिए जाते हैं। इसके निर्माण पर कुल 825 करोड़ की लागत आई थी। बीसलपुर बांध का निर्माण अजमेर के चौहान वंश के बीसलदेव चतुर्थ के नाम पर किया गया था। बीसलपुर बाँध का निर्माण 1990 के दशक में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किया गया था। अक्टूबर 1999 में, अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य की राजधानी जयपुर में बीसलपुर जलाशय का पानी लाने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी।2004 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जयपुर में बीसलपुर पानी लाने के लिए एक पाइपलाइन का निर्माण शुरू किया। इस परियोजना को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा सह-वित्तपोषित किया गया था।

 

राजस्थान में खोले 30 से ज्यादा बांधों के गेट

राजस्थान में मानसून जुलाई में ही मेहरबान हो गया है। राजस्थान के करीब 30 से अधिक बांधों के गेट खोल दिए गए। राजस्थान के 44छोटे और मध्यम बांध पूरी तरह भरे हैं। वहीं, 408 आंशिक रूप से भरे हुए हैं। झालावाड़ में कालीसिंध नदी पर स्थित भीमसागर बांध के 4 गेट 17 जुलाई 2025 तक खोले गए हैं। बता दें, राजस्थान में छोटे, मध्यम और बड़े कुल 692 बांध हैं।

 

FAQ

1. बीसलपुर बांध में गेट क्यों खोले जा रहे हैं?
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.50 मीटर तक पहुंचने के कगार पर है, जिससे बांध में पानी का ओवरफ्लो हो सकता है। जलस्तर में वृद्धि के कारण सुरक्षा के लिहाज से गेट खोलने की तैयारी की जा रही है।
2. बीसलपुर बांध से कौन-कौन से जिले प्रभावित होते हैं?
बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की बड़ी आबादी पेयजल और सिंचाई के लिए निर्भर रहती है। इन जिलों में पानी की आपूर्ति बीसलपुर बांध से होती है।
3. बीसलपुर बांध कब—कब ओवरफ्लो हुआ था?
बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो अब तक सात बार हुआ है, लेकिन ये सभी घटनाएं अगस्त और सितंबर में हुई हैं। 2025 में पहली बार जुलाई में गेट खोले जाने जा रहे हैं, जो ऐतिहासिक होगा।

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

बीसलपुर बांध का जल स्तर | मानसून | Monsoon in Rajasthan | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी 

राजस्थान न्यूज Rajasthan राजस्थान मानसून Monsoon in Rajasthan राजस्थान न्यूज अपडेट राजस्थान न्यूज हिंदी बीसलपुर बांध बीसलपुर बांध का जल स्तर