/sootr/media/media_files/2025/08/16/fake-death-certificate-2025-08-16-17-06-55.jpg)
राजस्थान rajasthan के बीकानेर में एक युवक ने 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त करने के लिए खुद को मृत घोषित कर दिया।
इसके लिए उसने श्मशान घाट से फर्जी दाह संस्कार पर्ची (fake cremation slip) और मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) तैयार करवा लिया। लेकिन जब बैंक ने इसकी जांच की, तो मामला उलझ गया और पता चला कि वह व्यक्ति मांगीलाल ज्याणी जिंदा था।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
राजस्थान के बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया कि बंधन लाइफ इंश्योरेंस के लीगल ऑफिसर सौरभ कुमार ने इस मामले की शिकायत की थी।
लीगल ऑफिसर सौरभ कुमार ने बताया कि मांगीलाल श्रीगंगानगर का निवासी है और उसने 9 अगस्त 2023 को 50 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस प्लान (term insurance plan) लिया था। बीकानेर में इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी यह वारदात चिंताजनक है।
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा कल, मेहंदी लगा कर पहुंचे तो हो जाएगी मुश्किल, जानें RSMSSB के नियम
भारत का पानी पाकिस्तान जाने से राजस्थान में संकट, किसानों का धैर्य दे रहा जवाब, विरोध जारी
किसने बनाए फर्जी दस्तावेज
मांगीलाल ने दो किश्तों के भुगतान के बाद 14 अक्टूबर 2023 को हार्ट अटैक से अपनी मृत्यु (death) होने का दावा किया।
इस पर उसके परिचित ने इंश्योरेंस क्लेम (insurance claim) के लिए आवेदन किया और बैंक में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (fake death certificate) पेश किया। इतना ही नहीं, उसने श्मशान घाट से दाह संस्कार पर्ची (cremation slip) भी तैयार कर बैंक को दी थी। बीकानेर में धोखाधड़ी की यह वारदात चिंताजनक है।
राजस्थान के व्यापारी की बेंगलुरु में जल कर मौत, परिवार भी नहीं बचा, जानें कैसे हुआ हादसा
बैंक की जांच में कैसे मिली गड़बड़ी
जब बैंक ने इसकी जांच की और दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि की, तो मामला गड़बड़ निकला। बैंक ने मांगीलाल के घर और अन्य स्थानों से जांच की, लेकिन किसी ने भी उसकी मौत की पुष्टि नहीं की। इंश्योरेंस क्लेम उठाने के लिए बनवाई फर्जी दाह संस्कार पर्ची ।
इसके बाद जांच में यह सामने आया कि मांगीलाल जिंदा था। इस पर बीकानेर पुलिस ने मांगीलाल (Mangilal) के जिंदा होने के सबूत प्राप्त कर मामले की रिपोर्ट दर्ज की और उसे गिरफ्तार किया।
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ
बीकानेर नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी किया गया, यह जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसने कागजात तैयार किए और फर्जी दस्तावेजों को पेश किया। इस मामले में मांगीलाल के दोस्त भी लिप्त हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
जारी है जांच
इस मामले की जांच बीकानेर की व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसआई देवेन्द्र सोनी द्वारा की जा रही है। पुलिस का मानना है कि धोखाधड़ी से कागज तैयार करने में लिप्त कुछ और लोगों को भी पकड़ा जा सकता है।
बीकानेर में इंश्योरेंस क्लेम के लिए बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र इन दिनों चर्चा मे है।।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧