जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण परेशान हुए यात्री

जयपुर मेट्रो में सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण 25 ट्रिप देरी से पहुंचीं, लेकिन अब संचालन सामान्य हो गया है। तकनीकी स्टाफ ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए मेट्रो को स्टेशन तक पहुंचाया

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan news

एआई निर्मित चित्र Photograph: (The Sootr)

राजस्थान के जयपुर में सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो बीच रूट पर रुक गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेट्रो के तकनीकी स्टाफ ने मेट्रो को स्टेशन तक पहुंचाया और डेढ़ घंटे बाद संचालन सामान्य हो गया। सुबह से मेट्रो में पावर सप्लाई की समस्या आई, जिसके कारण मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाली मेट्रो श्याम नगर स्टेशन के पास कई बार रुकी। लगभग 11 किलोमीटर के सफर में 6-7 बार रुकने से 25 मेट्रो ट्रिप अपने निर्धारित समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। अब तकनीकी खामी को सुधार कर मेट्रो का संचालन सामान्य हो गया है।

Rajasthan News राजस्थान Jaipur breaking big breaking rajasthan news hindi