राजस्थान में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की छत गिरी, पांच बच्चों की मौत,35 घायल 11 गंभीर झालावाड़ रेफर

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से चार से पांच बच्चों की मौत की आशंका है। हादसा स्कूल में कक्षा संचालित होने के दाैरान हुआ जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
sch hadsa

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान, 25 जुलाई 2025: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक सरकारी स्कूल के भवन की छत गिर गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। यह घटना उस समय हुई जब स्कूल में प्रार्थना चल रही थी और बच्चों की सुबह की गतिविधियां हो रही थीं। 

हादसे के बाद अफरा-तफरी

हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ था, जब स्कूल में प्रार्थना चल रही थी। जैसे ही छत गिरी, पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्कूल के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे में कुछ और बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, और राहत कार्य अभी भी जारी है। 

देंखे वीडियो..

घटना के प्रारंभिक कारण

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा सरकारी स्कूल के पुराने भवन में हुआ, जिसकी छत कमजोर थी। पिछले कुछ समय से इस स्कूल की छत में दरारें आ चुकी थीं, और इसका मरम्मत कार्य लंबित था। हालांकि प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि छत की कमजोर संरचना के कारण यह हादसा हुआ। 

मृतक और घायल बच्चे एक ही कक्षा के 

झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में हुए इस हादसे में प्रभावित व हताहत हुए सभी बच्चे कक्षा 7 में पढ़ने वाले बताए जा रहे है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 से 5 बच्चों की मौत की सूचना है, वहीं 35 बच्चों को मनोहरथाना अस्पताल मेें दाखिल करवाया गया है। यहां 11 गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेपफर किया गया है।  

प्रशासन जेसीबी से हटा रहा मलबा 

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र का प्रशासनिक अमला व पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासनिक अमला स्थानीय ग्रामीणों की मदद व जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने में लगा हुआ है।  

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ट्वीट कर ने जताया दुख 

इस हादसे को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर झालावाड़ में शुक्रवार सुबह सामने आए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि " झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।"

राजस्थान झालावाड़