सोशल मीडिया पर छाया मंजू शर्मा का इस्तीफा, पति कुमार विश्वास को टैग कर लोग पूछ रहे 'क्या भाभीजी निष्कलंक हैं?'

कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का RPSC से इस्तीफा बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय। लोग उठा रहे कई तरह के सवाल। The Sootr में जानें पूरा मामला।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की तल्ख टिप्पणी के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद दिया गया यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग मंजू शर्मा के पति कुमार विश्वास को टैग कर तरह-तरह के सवाल उठा कर पूछ रहे हैं कि क्या भाभीजी निष्कलंक हैं। बता दें, सोमवार यानि 1 सितम्बर 2025 को मंजू शर्मा ने अपना ​इस्तीफा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को भेजा था। 

यह खबर भी देखें ...  

एसआई भर्ती 2021 : चयनितों की नौकरी को लेकर बड़ा सवाल, जानें क्या होगा उनका भविष्य

kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc
Photograph: (The Sootr)

कहां से शुरू हुआ सोशल मीडिया पर हंगामा

दरअसल, मंजू शर्मा के इस्तीफे के बाद साहित्यकार अतुल कनक ने मंजू शर्मा का पक्ष लेते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जितना उन्हें मैं जानता हूं, दावे के साथ कह स​कता हूं कि वे अपने आदर्शों से रत्तीभर भी समझौता नहीं कर सकतीं। उनके आदर्श हाथी के दांत की तरह नहीं जो खाने के अलग हों और दिखाने के अलग। इस पोस्ट के जवाब में ही एक यूजर वेद माथुर ने लिखा कि अतुल कनक की पोस्ट का लब्बोलुबाव यह है कि भाभीजी निष्कलंक हैं। मैं पूछता चाहता हूं कि क्या भाभीजी निष्कलंक हैं। शर्मा का त्यागपत्र बहुत बड़ा बलिदान नहीं है। आप एक जनमत कराएंगे तो 99.99 फीसदी लोग मंजू शर्मा का सुपात्र नहीं मानेंगे।

यह खबर भी देखें ...  

देश में पहली बार राजस्थान कराएगा ऑन डिमांड परीक्षा, फेल छात्रों का बचेगा एक साल

राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती पर सवाल उठाते हुए आदेश में साफ लिखा था- रामूराम राईका ने अपनी बेटी शोभा और बेटे देवेश को इंटरव्यू में पास करवाने के लिए अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी, तीन सदस्य संगीता आर्य, मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा से मुलाकात की थी। बेटी शोभा राईका की फोटो दिखाकर पास करने की सिफारिश की थी। राईका की बेटी इंटरव्यू में वही कपड़े पहनकर गई, जो फोटो में दिखाए गए थे।

kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc
सोशल मीडिया टिप्पणी Photograph: (The Sootr)

स्वाभिमान पूंछ दबने पर ही क्यों जागा? 

एक यूजर ने लिखा कि स्वाभिमान पूंछ दबने पर ही क्यों जागा? और चारा क्या था इनके पास ।अब बचाव के लिए भागे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा यह तो अदालत द्वारा बेनक़ाब किये जाने पर हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि फंसने का डर है। एक यूजर मुकेश चौधरी ने लिखा कि अगर ईमानदारी से काम किया होता तो इस्तीफा नहीं आता। जितेन्द्र बग्गा ने कहा कि आत्मसम्मान की इतनी की चिंता होती तो उसी दिन इस्तीफा दे दिया होता जिस दिन पहली बार नाम आया। मंजू शर्मा का आरपीएससी से इस्तीफा अदातल की टिप्पणी के बाद क्यों आया।

यह खबर भी देखें ...  

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर विवादों में, राजस्थान में एफआईआर दर्ज

kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc
सोशल मीडिया टिप्पणी Photograph: (The Sootr)

क्या संगीता आर्य भी आरपीएससी से इस्तीफा देंगी?

एसआई भर्ती 2021 मामले में आरपीएस सदस्यों की भूमिका पर राजस्थान ​हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी को लेकर मंजू शर्मा के इस्तीफे के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरी सदस्य संगीता आर्य भी अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देंगी। ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि संगीता आर्य कांग्रेस से जुड़ी रही हैं और 2013 में सोजत से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। उनके पति निरंजन आर्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं। 2020 में कांग्रेस सरकार ने उन्हें आरपीएससी का सदस्य बनाया था।

kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc
सोशल मीडिया टिप्पणी Photograph: (The Sootr)

मंजू शर्मा ने यह लिखा था इस्तीफे में

इस्तीफे में मंजू शर्मा ने लिखा था कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी और निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है। पिछले दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आरपीएससी की गरिमा प्रभावित हुई है। जबकि मेरे विरुद्ध किसी भी थाने अथवा जांच एजेंसी में किसी प्रकार की कोई भी जांच लंबित नहीं है। न ही मुझे किसी भी मामले में कभी भी आरोपी माना गया है। फिर भी सार्वजनिक जीवन में पवित्रता की सदैव पक्षधर होने के कारण आयोग की गरिमा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए मैं स्वेच्छा से RPSC के सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे रही हूं।

kumar-vishwas-wife-manju-sharma-resigns-from-rpsc
सोशल मीडिया टिप्पणी Photograph: (The Sootr)

अक्टूबर 2026 तक था कार्यकाल

डॉ. मंजू शर्मा को कांग्रेस सरकार ने साल 2020 में आरपीएससी में सदस्य बनाया था। उन्होंने 15 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक था। मंजू शर्मा आरपीएससी सदस्य से पहले भरतपुर राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी हैं। अब लोग इंटरनेट पर कुमार विश्वास की पत्नी आरपीएससी केस सर्च कर रहे हैंं। 

FAQ

1. मंजू शर्मा ने आरपीएससी से क्यों इस्तीफा दिया?
मंजू शर्मा ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद आरपीएससी सदस्य पद से इस्तीफा दिया, ताकि उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आरपीएससी की गरिमा बनी रहे।
2. मंजू शर्मा का RPSC में कार्यकाल कब तक था?
मंजू शर्मा का कार्यकाल 15 अक्टूबर 2020 से 14 अक्टूबर 2026 तक था, जब तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।
3. क्या मंजू शर्मा के खिलाफ कोई जांच लंबित थी?
नहीं, मंजू शर्मा के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं थी, और न ही उन्हें किसी मामले में आरोपी माना गया था।
4. क्या सोशल मीडिया पर मंजू शर्मा के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया हुई?
हां, सोशल मीडिया पर लोगों ने मंजू शर्मा के इस्तीफे पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे उनकी ईमानदारी माना, जबकि कुछ ने इसे एक बचाव का कदम कहा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मंजू शर्मा का आरपीएससी से इस्तीफा कुमार विश्वास की पत्नी आरपीएससी केस कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा एसआई भर्ती 2021 कुमार विश्वास RPSC