/sootr/media/media_files/2025/07/14/indian-kidnapped-in-mali-2025-07-14-12-50-40.jpg)
माली में अपह्रत प्रकाश चन्द्र जोशी (इनसेट)।
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के बमाको शहर स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर के वैशाली नगर निवासी 61 वर्षीय प्रकाश चंद्र जोशी के साथ दो अन्य भारतीयों का एक जुलाई को आतंकियों ने अपहरण कर लिया। प्रकाश चंद्र जोशी (Prakash Chandra Joshi) के परिवार वालों का कहना है कि एक बार विदेश मंत्रालय से सूचना मिली थी, लेकिन उसके बाद से उनका दुबारा संपर्क नहीं हुआ है। परिवार का कहना है कि वे विदेश मंत्रालय से एक बार फिर से अपनी बात रखने का अवसर चाहते हैं, ताकि उन्हें मदद मिल सके। इस हमले के पीछे अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM) का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। यह ग्रुप पहले भी माली, नाइजर और बुर्किना फ़ासो में विदेशी कर्मचारियों को टारगेट कर चुका है। प्रकाश चंद जोशी के साथ अमरलिंगेश्वर राव (तेलंगाना, मिरयालगुडा ) और पी. वेंकटरमन (ओडिशा, गंजम) का भी अपहरण किया गया है। ये माली में 2015 से ही काम कर रहे थे, और छह महीनों से वह डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
क्या है जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन
| |
क्या बोले जोशी के परिजन?
प्रकाश चंद्र की बेटी चित्रा ने बताया कि उन्होंने 30 जून को अपने पापा से बात की थी। उस समय माली में नेटवर्क की समस्या थी और वहां बारिश भी ज्यादा हो रही थी। चित्रा ने यह भी बताया कि पापा डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में जनरल मैनेजर थे और कंपनी से लगातार संपर्क करने पर उनका यही जवाब आता था कि आतंकियों ने उनसे संपर्क नहीं किया और न ही कोई मांग की है। कंपनी ने आतंकियों द्वारा भेजी गई एक फोटो भी साझा की, जिसमें प्रकाश चंद्र पेड़ के नीचे जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे।
परिजन की विदेश मंत्रालय से क्या मांग है?
प्रकाश चंद्र जोशी की पत्नी सुमन का कहना है कि वे विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि विदेश मंत्रालय हमारी मदद करे और हमें इस मामले में सुनवाई का मौका दे। हम दिल्ली जाने के लिए भी तैयार हैं।"
विदेश मंत्रालय पर टिकी पूरी उम्मीद
अब, प्रकाश चंद्र जोशी के परिवार की पूरी उम्मीद विदेश मंत्रालय पर टिकी है। परिवार को उम्मीद है कि सरकारी स्तर पर इस मामले की प्राथमिकता लेकर जल्दी से जल्दी कोई कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनके प्रियजन का सकुशल लौटना सुनिश्चित हो सके।
FAQ
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
विदेश मंत्रालय प्रकाश चंद्र जोशी अपहरण भारतीय विदेश मंत्रालय