अच्छी खबर : राजस्थान में मिला गैस का भंडार, जैसलमेर में उत्पादन हुआ शुरू

राजस्थान के जैसलमेर में ओएनजीसी ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पुराने गैस कुओं से उत्पादन शुरू किया, जिससे रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट को फायदा होगा। The Sootr में जानें पूरा मामला।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के सीमावर्ती इलाके में सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब सात साल पहले बंद हो चुके गैस कुओं से अब फिर से उत्पादन (Production) शुरू कर दिया गया है। ओएनजीसी की यह पहल क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

यह गैस उत्पादन अब दो कुओं से रोजाना 1 लाख क्यूबिक मीटर (Cubic Meter) गैस उत्पादन कर रहा है। इस सफलता की शुरुआत सोमवार को ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा और औरंगसु सरकार द्वारा की गई। यह कार्यक्रम जैसलमेर के जीएसएस गमनेवाला (GSS Gamnewala) में आयोजित किया गया, जिसमें ओएनजीसी, गेल (GAIL), ऑयल इंडिया (Oil India) और आरवीवीएनएल (RVUNL) के अधिकारी भी मौजूद थे।

ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border
Photograph: (The Sootr)

राजस्थान में गैस का भंडार कहां मिला है?

कई सालों तक जैसलमेर में गैस उत्पादन धीमा कर दिया गया था। इसका मुख्य कारण गैस खरीदने वाले कस्टमर (Customers) की कमी और कई कुओं का उत्पादन बंद होना था। इन कुओं में तकनीकी खराबी (Technical Fault) के चलते उत्पादन में रुकावट आई थी, और कंपनियां भी इस क्षेत्र से धीरे-धीरे पीछे हटने लगी थीं। लेकिन अब ओएनजीसी ने इस क्षेत्र में गैस उत्पादन और खोज (Gas Exploration) फिर से शुरू कर दी है, और उन्हें सफलता मिलनी शुरू हो गई है।

इस मौके पर ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ स्थित गैस थर्मल पॉवर प्लांट (GTPP) गैस की कमी से जूझ रहा था। करोड़ों रुपए की चौथी इकाई इसके चलते शुरू भी नहीं हो पाई। अब जीटीपीपी में बिजली प्रोडक्शन हो सकेगा।

ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border
Photograph: (The Sootr)

भारत में प्राकृतिक गैस के भंडार कहां हैं?

  • भारत में प्राकृतिक गैस के सबसे बड़े भंडार पश्चिमी और पूर्वी अपतटीय क्षेत्रों में स्थित हैं, इसके अलावा असम, त्रिपुरा, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में भी महत्वपूर्ण भंडार हैं।

  • इन भंडारों का कुल अनुमानित भंडार लगभग 1094.19 बिलियन क्यूबिक मीटर (BCM) है।

मुख्य क्षेत्र

  1. पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र:

    • यह भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार क्षेत्र है, जो कुल भंडारों का लगभग 31% है।

    • इसमें मुख्य रूप से मुंबई हाई बेसिन क्षेत्र शामिल है।

  2. पूर्वी अपतटीय बेसिन:

    • यह दूसरा सबसे बड़ा भंडार क्षेत्र है और देश के कुल गैस भंडार का लगभग 24% हिस्सा रखता है।

  3. असम:

    • असम, भारत का एक प्रमुख प्राकृतिक गैस उत्पादक राज्य है, जो देश के कुल गैस भंडारों में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

  4. गुजरात:

    • गुजरात में प्राकृतिक गैस के तटवर्ती और अपतटीय (ऑफशोर) दोनों प्रकार के भंडार मौजूद हैं, विशेष रूप से कैम्बे बेसिन में।

  5. राजस्थान:

    • राजस्थान में भी प्राकृतिक गैस के भंडार पाए जाते हैं, जिसमें जैसलमेर क्षेत्र खासकर महत्वपूर्ण है।

  6. अन्य क्षेत्र:

    • तमिलनाडु और त्रिपुरा जैसे राज्यों में भी प्राकृतिक गैस के भंडार मौजूद हैं।

  • इन भंडारों की खोज और उत्पादन का काम ONGC, OIL और GAIL जैसी कंपनियां करती हैं।

राजस्थान में गैस उत्पादन की शुरुआत कहां से होगी?

ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा ने इस अवसर पर बताया कि चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक (Chinnewala Tibba Block) से गैस उत्पादन शुरू किया गया है। इसके बाद से ओएनजीसी को क्षेत्र में बहुत बड़ी सफलता मिली है। इस सफलता को हासिल करने में ओएनजीसी के इंजीनियरों का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है। ओ.पी. सिन्हा ने इसके लिए सभी इंजीनियरों का धन्यवाद भी किया।

रामगढ़ गैस थर्मल पावर प्लांट को मिलेगी राहत

यह सफलता विशेष रूप से रामगढ़ (Ramgarh) स्थित गैस थर्मल पावर प्लांट (Gas Thermal Power Plant - GTPP) के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्लांट को गैस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण चौथी इकाई का निर्माण भी शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब ओएनजीसी द्वारा गैस उत्पादन शुरू किए जाने के बाद जीटीपीपी में बिजली उत्पादन (Power Production) के लिए गैस की आपूर्ति शुरू हो सकेगी। इससे भविष्य में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है।

ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border
Photograph: (The Sootr)

राजस्थान में गैस उत्पादन का भविष्य क्या है?

ओ.पी. सिन्हा ने कहा कि ओएनजीसी के पास और भी कुएं (Wells) हैं, जहां उत्पादन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका मानना है कि आगामी एक-दो सालों में जैसलमेर क्षेत्र से रोजाना ढाई लाख क्यूबिक मीटर (2.5 Lakh Cubic Meter) गैस का उत्पादन होने लगेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में तेल (Oil) और गैस (Gas) की खोज अभी भी जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी सफलता मिलेगी। राजस्थान में गैस खोज निश्चित रूप से नई उम्मीद लाएगी।

रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट की स्थिति में सुधार

रामगढ़ गैस थर्मल पावर प्लांट, जो कि गैस की कमी से जूझ रहा था, अब ओएनजीसी के गैस उत्पादन शुरू करने से अपनी क्षमता के अनुसार बिजली उत्पादन कर पाएगा। इस प्लांट को गैस की सप्लाई (Gas Supply) चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक से की जाएगी, जिससे बिजली उत्पादन (Electricity Production) में वृद्धि हो सकेगी। राजस्थान में गैस के भंडार मिलने से प्लांट को फायदा होगा।

FAQ

1. जैसलमेर में ओएनजीसी ने गैस उत्पादन कब शुरू किया?
ओएनजीसी ने जैसलमेर के भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित पुराने गैस कुओं से गैस उत्पादन सोमवार को शुरू किया, जिसका उद्घाटन ओ.पी. सिन्हा और औरंगसु सरकार ने किया।
2. ओएनजीसी के गैस उत्पादन से रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट को कैसे लाभ होगा?
ओएनजीसी के गैस उत्पादन से रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट को गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे बिजली उत्पादन की क्षमता में वृद्धि होगी। पहले गैस की कमी के कारण चौथी इकाई भी शुरू नहीं हो पाई थी।
3. जैसलमेर के किस क्षेत्र से गैस उत्पादन शुरू हुआ है?
गैस उत्पादन चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक (Chinnewala Tibba Block) से शुरू हुआ है, और इस क्षेत्र से गैस की सप्लाई रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट को की जाएगी।
4. ओएनजीसी की जैसलमेर में गैस उत्पादन सफलता में कौन-कौन से भागीदार रहे हैं?
ओएनजीसी को इस सफलता में गेल इंडिया (GAIL India), ऑयल इंडिया (Oil India), और आरवीवीएनएल (RVVNL) जैसे भागीदारों का सहयोग प्राप्त हुआ है।
5. भविष्य में ओएनजीसी के द्वारा किस प्रकार का गैस उत्पादन किया जाएगा?
ओएनजीसी के द्वारा भविष्य में जैसलमेर क्षेत्र से रोजाना ढाई लाख क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाएगा, और इसके अलावा तेल व गैस की खोज भी जारी रहेगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रामगढ़ गैस थर्मल पावर प्लांट जैसलमेर में गैस उत्पादन ONGC राजस्थान में गैस के भंडार राजस्थान में गैस खोज