/sootr/media/media_files/2025/08/26/ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border-2025-08-26-10-48-00.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के सीमावर्ती इलाके में सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब सात साल पहले बंद हो चुके गैस कुओं से अब फिर से उत्पादन (Production) शुरू कर दिया गया है। ओएनजीसी की यह पहल क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
यह गैस उत्पादन अब दो कुओं से रोजाना 1 लाख क्यूबिक मीटर (Cubic Meter) गैस उत्पादन कर रहा है। इस सफलता की शुरुआत सोमवार को ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा और औरंगसु सरकार द्वारा की गई। यह कार्यक्रम जैसलमेर के जीएसएस गमनेवाला (GSS Gamnewala) में आयोजित किया गया, जिसमें ओएनजीसी, गेल (GAIL), ऑयल इंडिया (Oil India) और आरवीवीएनएल (RVUNL) के अधिकारी भी मौजूद थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/26/ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border-2025-08-26-10-50-49.jpg)
राजस्थान में गैस का भंडार कहां मिला है?
कई सालों तक जैसलमेर में गैस उत्पादन धीमा कर दिया गया था। इसका मुख्य कारण गैस खरीदने वाले कस्टमर (Customers) की कमी और कई कुओं का उत्पादन बंद होना था। इन कुओं में तकनीकी खराबी (Technical Fault) के चलते उत्पादन में रुकावट आई थी, और कंपनियां भी इस क्षेत्र से धीरे-धीरे पीछे हटने लगी थीं। लेकिन अब ओएनजीसी ने इस क्षेत्र में गैस उत्पादन और खोज (Gas Exploration) फिर से शुरू कर दी है, और उन्हें सफलता मिलनी शुरू हो गई है।
इस मौके पर ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ स्थित गैस थर्मल पॉवर प्लांट (GTPP) गैस की कमी से जूझ रहा था। करोड़ों रुपए की चौथी इकाई इसके चलते शुरू भी नहीं हो पाई। अब जीटीपीपी में बिजली प्रोडक्शन हो सकेगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/26/ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border-2025-08-26-10-51-09.jpg)
भारत में प्राकृतिक गैस के भंडार कहां हैं?
मुख्य क्षेत्र
| |
राजस्थान में गैस उत्पादन की शुरुआत कहां से होगी?
ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा ने इस अवसर पर बताया कि चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक (Chinnewala Tibba Block) से गैस उत्पादन शुरू किया गया है। इसके बाद से ओएनजीसी को क्षेत्र में बहुत बड़ी सफलता मिली है। इस सफलता को हासिल करने में ओएनजीसी के इंजीनियरों का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है। ओ.पी. सिन्हा ने इसके लिए सभी इंजीनियरों का धन्यवाद भी किया।
रामगढ़ गैस थर्मल पावर प्लांट को मिलेगी राहत
यह सफलता विशेष रूप से रामगढ़ (Ramgarh) स्थित गैस थर्मल पावर प्लांट (Gas Thermal Power Plant - GTPP) के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्लांट को गैस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण चौथी इकाई का निर्माण भी शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब ओएनजीसी द्वारा गैस उत्पादन शुरू किए जाने के बाद जीटीपीपी में बिजली उत्पादन (Power Production) के लिए गैस की आपूर्ति शुरू हो सकेगी। इससे भविष्य में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/26/ongc-gas-production-success-rajasthan-jaisalmer-border-2025-08-26-10-52-47.jpg)
राजस्थान में गैस उत्पादन का भविष्य क्या है?
ओ.पी. सिन्हा ने कहा कि ओएनजीसी के पास और भी कुएं (Wells) हैं, जहां उत्पादन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका मानना है कि आगामी एक-दो सालों में जैसलमेर क्षेत्र से रोजाना ढाई लाख क्यूबिक मीटर (2.5 Lakh Cubic Meter) गैस का उत्पादन होने लगेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में तेल (Oil) और गैस (Gas) की खोज अभी भी जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी सफलता मिलेगी। राजस्थान में गैस खोज निश्चित रूप से नई उम्मीद लाएगी।
रामगढ़ गैस थर्मल पॉवर प्लांट की स्थिति में सुधार
रामगढ़ गैस थर्मल पावर प्लांट, जो कि गैस की कमी से जूझ रहा था, अब ओएनजीसी के गैस उत्पादन शुरू करने से अपनी क्षमता के अनुसार बिजली उत्पादन कर पाएगा। इस प्लांट को गैस की सप्लाई (Gas Supply) चिन्नेवाला टिब्बा ब्लॉक से की जाएगी, जिससे बिजली उत्पादन (Electricity Production) में वृद्धि हो सकेगी। राजस्थान में गैस के भंडार मिलने से प्लांट को फायदा होगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧