ऑपरेशन सिंदूर : राजस्थान के शहीद सुरेंद्र मोगा मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से होंगे सम्मानित, राष्ट्रपति ने की घोषणा

राजस्थान में झुंझुनूं के शहीद सुरेंद्र मोगा को मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनकी असाधारण बहादुरी और बलिदान के लिए है।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
operation-sindoor-shaheed-surendra-moga-award-2025

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव के निवासी सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके असाधारण साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान के लिए दिया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वीर जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की, जिसमें शहीद मोगा का नाम भी शामिल है।

सुरेंद्र मोगा की शहादत

सुरेंद्र मोगा भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) के पद पर तैनात थे। 9 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर बेस कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए। वे अपने साथियों को बचाने और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने दायित्व से समझौता नहीं किया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

शहीद मोगा को मरणोपरांत सम्मान

सुरेंद्र मोगा के बलिदान को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) देने की घोषणा की। यह सम्मान उनके जीवन के सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक के रूप में है, जिसने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।

शहीद मोगा की मां और पत्नी बोली- शहादत पर गर्व

सुरेंद्र मोगा की मां ने शहीदी पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "हमें बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन उसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। वह हमेशा दूसरों की मदद करने और मुस्कान के साथ जीने वाला इंसान था।"

उनकी पत्नी, वीरांगना सीमा देवी ने भावुक होते हुए कहा, "देश के लिए बलिदान ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है।" यह शब्द शहीद मोगा के परिवार की ताकत और उनके बलिदान को दर्शाते हैं।

operation-sindoor-shaheed-surendra-moga-award-2025
शहीद सुरेंद्र मोगा Photograph: (The Sootr)

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा- सार्जेंट मोगा ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। शहीद सुरेंद्र मोगा का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा। गांव के स्कूल का नामकरण सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

एयर चीफ मार्शल ने दी थी श्रद्धांजलि

12 अगस्त 2025 को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र मोगा के घर पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर शहीद मोगा की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए और शहीद की वीरता को सलाम किया। एयर चीफ मार्शल ने कहा, "सार्जेंट मोगा ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।"

एयर चीफ मार्शल ने शहीद मोगा के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनके बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

operation-sindoor-shaheed-surendra-moga-award-2025
शहीद सुरेन्द्र मोगा के बच्चों के साथ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह। Photograph: (The Sootr)

पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत मोगा की शहादत

सुरेंद्र मोगा की शहादत और उनके जीवन का आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उनके जीवन को सम्मानित करने के लिए गांव के स्कूल का नामकरण "सार्जेंट सुरेंद्र मोगा" के नाम पर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। यह कदम उनके बलिदान को अमर बनाने के लिए उठाया गया है।

जल्द जारी होगा बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट

शहीद सुरेंद्र मोगा का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा। इस दस्तावेज़ के माध्यम से उनकी शहादत को आधिकारिक रूप से मान्यता दी जाएगी।

12 मई 2025 को हुआ था सुरेंद्र मोगा का अंतिम संस्कार

12 मई 2025 को सुरेंद्र मोगा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मेहरादासी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। वायु सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद अवसर पर परिवार, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

शहीद सुरेन्द्र मोगा | ऑपरेशन सिंदूर के शहीद सुरेन्द्र मोगा | शहीद सुरेन्द्र मोगा को वायु सेना मेडल | राजस्थान के शहीद | Air Chief Marshal | Air Chief Marshal Amar Preet Singh | भारतीय वायुसेना | Indian Airforce | Indian Air Force | Indian Airforce News

Rajasthan राजस्थान Indian Air Force भारतीय वायुसेना Indian Airforce News Air Chief Marshal Indian Airforce Air Chief Marshal Amar Preet Singh ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन सिंदूर शहीद सुरेन्द्र मोगा ऑपरेशन सिंदूर के शहीद सुरेन्द्र मोगा शहीद सुरेन्द्र मोगा को वायु सेना मेडल राजस्थान के शहीद