/sootr/media/media_files/2025/08/17/patwari-exam-2025-08-17-19-39-37.jpg)
Photograph: (the sootr)
रविवार को राजस्थान में पटवारी के 3,705 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर में 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 76 हजार 11 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 858 (88.88%) अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो कि एक बड़ी संख्या है।
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा कल, मेहंदी लगा कर पहुंचे तो हो जाएगी मुश्किल, जानें RSMSSB के नियम
कैंडिडेट्स के सहयोग के लिए आभार : राज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि लगभग 89% अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने परीक्षा की सफलता के लिए सभी 38 जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया और कैंडिडेट्स के धैर्य और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
आज पटवार परीक्षा में लगभग 89% यानि 6.76 लाख में से 6 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। में बोर्ड की तरफ से सभी 38 जिला प्रशासन को परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। में सभी कैंडिडेट्स को उनके धैर्य और सहयोग के लिए भी आभारी हूं। pic.twitter.com/SwqNjT30pk
— Alok Raj (@alokrajRSSB) August 17, 2025
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025: उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट
परीक्षा सेंटर पर एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी
झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल में एक अभ्यर्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह घटना परीक्षा के दौरान घटी, जब कक्षा में परीक्षा दे रहे करण कुमार मीणा को चक्कर आने लगे। इनविजिलेटर को सूचना देने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मिनट में डॉक्टर और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। डॉक्टर ने तत्काल इलाज किया, जिससे करण कुमार मीणा ने अपनी परीक्षा को जारी रखा।
Sarkari Naukri : 2 हजार से ज्यादा पदों पर पटवारी भर्ती, 19 हजार मिलेगी सैलरी; करें आवेदन
देर से पहुंचने पर कुछ अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा सेंटर पर न पहुंचने के कारण प्रवेश में दिक्कतें आईं। बाड़मेर में एक छात्रा ने सीकर से आते समय हुए एक्सीडेंट का हवाला देकर एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन नियमों के अनुसार उसे भी प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं मिला, भले ही वे हादसे का हवाला दें। इसके चलते कई अभ्यर्थी परेशान रहे।
ESB की भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई | पटवारी भर्ती का कैसे जुड़ा कनेक्शन ?
धौलपुर-उदयपुर में दो डमी अभ्यर्थी पकड़े गए
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि धौलपुर और उदयपुर में पहली पारी के दौरान दो डमी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनकी जानकारी मिसमैच हो गई थी और प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने पहले किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी। इस मामले की सूचना संबंधित जांच एजेंसियों को दे दी गई है।
पटवारी भर्ती 2025 : राजस्थान में पटवारी के पदों बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पहली पारी की उपस्थिति 88.24% रही
पटवारी भर्ती की पहली पारी में कुल 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह उपस्थिति इस बात का संकेत है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। हालांकि कुछ को समय सीमा से बाहर होने के कारण परीक्षा से बाहर रहना पड़ा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧