पटवारी परीक्षा में 88.88% अभ्यर्थी शामिल, कई सेंटरों पर छात्रों को नहीं मिली एंट्री, दो डमी पकड़े

दो पारियों में आयोजित राजस्थान पटवारी परीक्षा में 88.88% अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर देर से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिला। दो जगह डमी अभ्यर्थी भी पकड़े गए।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
patwari exam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रविवार को राजस्थान में पटवारी के 3,705 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर में 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 76 हजार 11 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 858 (88.88%) अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो कि एक बड़ी संख्या है।

राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा कल, मेहंदी लगा कर पहुंचे तो हो जाएगी मुश्किल, जानें RSMSSB के नियम

कैंडिडेट्स के सहयोग के लिए आभार : राज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि लगभग 89% अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने परीक्षा की सफलता के लिए सभी 38 जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया और कैंडिडेट्स के धैर्य और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025: उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट

परीक्षा सेंटर पर एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी

झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल में एक अभ्यर्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह घटना परीक्षा के दौरान घटी, जब कक्षा में परीक्षा दे रहे करण कुमार मीणा को चक्कर आने लगे। इनविजिलेटर को सूचना देने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मिनट में डॉक्टर और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। डॉक्टर ने तत्काल इलाज किया, जिससे करण कुमार मीणा ने अपनी परीक्षा को जारी रखा।

Sarkari Naukri : 2 हजार से ज्यादा पदों पर पटवारी भर्ती, 19 हजार मिलेगी सैलरी; करें आवेदन

देर से पहुंचने पर कुछ अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री

परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा सेंटर पर न पहुंचने के कारण प्रवेश में दिक्कतें आईं। बाड़मेर में एक छात्रा ने सीकर से आते समय हुए एक्सीडेंट का हवाला देकर एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन नियमों के अनुसार उसे भी प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं मिला, भले ही वे हादसे का हवाला दें। इसके चलते कई अभ्यर्थी परेशान रहे।

ESB की भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई | पटवारी भर्ती का कैसे जुड़ा कनेक्शन ?

धौलपुर-उदयपुर में दो डमी अभ्यर्थी पकड़े गए

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि धौलपुर और उदयपुर में पहली पारी के दौरान दो डमी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनकी जानकारी मिसमैच हो गई थी और प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने पहले किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी। इस मामले की सूचना संबंधित जांच एजेंसियों को दे दी गई है।

पटवारी भर्ती 2025 : राजस्थान में पटवारी के पदों बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पहली पारी की उपस्थिति 88.24% रही

पटवारी भर्ती की पहली पारी में कुल 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह उपस्थिति इस बात का संकेत है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। हालांकि कुछ को समय सीमा से बाहर होने के कारण परीक्षा से बाहर रहना पड़ा।

FAQ

Q1: पटवारी परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए?
राजस्थान पटवारी परीक्षा में 88.88% अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कुल 6 लाख 858 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।
Q2: क्या गाइडलाइंस के तहत देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति थी?
नहीं, परीक्षा के नियमों के अनुसार समय से पहले पहुंचना जरूरी था। देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिला, भले ही वे किसी दुर्घटना का हवाला दे रहे थे।
Q3: क्या कुछ अभ्यर्थियों ने डमी परीक्षा दी थी?
हां, धौलपुर और उदयपुर में दो अभ्यर्थियों को डमी परीक्षा देने के लिए पकड़ा गया था। इनकी जानकारी मिसमैच हो गई थी और यह मामला जांच एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान पटवारी परीक्षा अभ्यर्थी परेशान rssb राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज