/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-23-39.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार, 3 सितंबर 2025 को एक बार फिर राजनीतिक हंगामे की भेंट चढ़ गया। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने झालावाड़ स्कूल हादसा समेत अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन से वॉकआउट (Walkout) भी किया। वहीं, भाजपा विधायकों ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी की अगुवाई में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-48-47.jpg)
पंजाब से राजस्थान आने वाले जहरीले पानी का मुद्दा
विधानसभा सत्र की शुरुआत में ही पंजाब से राजस्थान में आ रहे जहरीले पानी के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेता इस मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांग रहे थे, क्योंकि इस पानी के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में जल जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया था। इस मुद्दे पर कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की और आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले में ढिलाई बरत रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-39-49.jpg)
टीकाराम जूली बोले- बेशर्मों की सरकार
इसके बाद, कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना पर सवाल उठाए। कांग्रेस का आरोप था कि स्मार्ट मीटर की योजना में गड़बड़ी है और यह आम जनता के लिए महंगी साबित हो रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीने इसे "बेशर्मों की सरकार" (Shameless Government) का नाम दिया और कहा कि इस योजना में जनता के पैसे का गलत उपयोग हो रहा है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-41-09.jpg)
झालावाड़ स्कूल हादसा पर कांग्रेस का विरोध
झालावाड़ स्कूल हादसा (Jhalawar School Incident) भी विधानसभा सत्र में चर्चा का एक प्रमुख विषय बना। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि इस हादसे के बाद सरकार ने बच्चों की मौत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की और न ही सदन में मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन (Protest) किया।
जवाब दो, इस्तीफ़ा दो#शिक्षा_मंत्री_इस्तीफ़ा_दो
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 3, 2025
जवाब मांगे जाएंगे, जवाब देने पड़ेंगे!#JawabMangeJayenge#JawabDenePadengepic.twitter.com/3pZ2kGNR6Z
शून्यकाल (Zero Hour) में कांग्रेस के विधायक सुरेश गुर्जर ने झालावाड़ स्कूल हादसे के मामले को उठाया और सरकार से जवाब मांगा। इसके बाद कांग्रेस के विधायक वैल में जाकर नारेबाजी करने लगे। यह नारेबाजी काफी देर तक चलती रही और सदन में माहौल गरमा गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-43-00.jpg)
कांग्रेस विधायकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
इस विरोध प्रदर्शन का एक खास पहलू यह था कि कांग्रेस विधायकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उनका कहना था कि यह उनकी तरफ से मृतक बच्चों के प्रति संवेदना और सरकार के खिलाफ विरोध का प्रतीक था। कांग्रेस का आरोप था कि सरकार ने घटना के बाद मामले की गहन जांच नहीं कराई और न ही मृतकों के परिवारों को कोई मदद दी।
आज विधानसभा परिसर में झालावाड़, उदयपुर एवं जैसलमेर में हुईं स्कूल की छत एवं दीवार गिरने की घटनाओं में जान गंवाने वाले 9 मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन शोकाभिव्यक्ति में इन पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि तक नहीं दी गई इसलिए… pic.twitter.com/gB3DA2Yyxr
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 3, 2025
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-assembly-monsoon-session-september-2025-hungama-2025-09-03-13-47-50.jpg)
भाजपा ने की राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजीजहां एक ओर कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Slogans) की, वहीं भाजपा विधायकों ने भी पलटवार किया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ नारे लगाए। डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) ने राहुल गांधी के खिलाफ "महिला विरोधी राहुल गांधी" का नारा लगाया। यह नारेबाजी दोनों दलों के बीच राजनीतिक संघर्ष को और भी तेज कर रही थी। | |
कांग्रेस का वॉकआउट
नारेबाजी और हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है और सदन में चर्चा करने का अवसर नहीं दे रही है। वॉकआउट के बाद कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे आगे भी विरोध जारी रखेंगे।
आज दो बिल पारित होने की संभावना
इस हंगामे और नारेबाजी के बीच, विधानसभा में दो महत्वपूर्ण बिलों (Bills) पर चर्चा होने की संभावना थी। हालांकि, हंगामे के कारण इन पर देर तक चर्चा नहीं हो पाई। कांग्रेस और भाजपा दोनों के हंगामे के बीच, कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही (Proceedings) स्थगित कर दी गई।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧