असंवेदनशीलता: पिता वेंटिलेटर पर तो पशु चिकित्सक ने मांगी छुट्टी, नोडल अधिकारी ने मांग लिया फोटो

राजस्थान के भीलवाड़ा में पशु चिकित्सक के पिता के निधन के बाद उनके छुट्टी आवेदन पर नोडल प्रभारी की असंवेदनशील प्रतिक्रिया से उत्पन्न विवाद के चलते पशु चिकित्सकों में नारजगी।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-bhilwara-veterinary-doctor-leave-controvers

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले में एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के पिता के अचानक निधन के समय नोडल अधिकारी (Nodal Officer) डॉ. ओपी बुनकर द्वारा असंवेदनशील टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पिता के वेंटिलेटर (Ventilator) पर होने की सूचना पर छुट्टी के लिए आवेदन भेजने वाले पशु चिकित्सक को नोडल अधिकारी ने फोटो साझा करने को कहा। बाद में जब पिता की मृत्यु हो गई। पशु चिकित्सक संघ (Veterinary Doctors Association) ने डॉ. बुनकर से माफी मांगने और कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा मामला

शाहपुरा के ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस (BVHO) व पशु चिकित्सालय ढिकोला में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ. मोहन फड़नवीस के पिता नागपुर (महाराष्ट्र) में रहते थे। 5 अगस्त की रात लगभग 1:50 बजे पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। डॉ. मोहन फड़नवीस ने उसी रात 1:58 बजे अपनी छुट्टी के आवेदन की जानकारी भीलवाड़ा अधिकारियों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी।

दूसरे दिन सुबह 9:19 बजे नोडल प्रभारी डॉ. ओपी बुनकर ने डॉ. मोहन के छुट्टी आवेदन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिता वेंटिलेटर पर हैं तो उसका फोटो समूह में साझा करें।

 

rajasthan-bhilwara-veterinary-doctor-leave-controversy
पशु चिकित्सक की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई एप्लीकेशन। Photograph: (The Sootr)

 

 

rajasthan-bhilwara-veterinary-doctor-leave-controversy
नोडल अधिकारी की ओर से मांगा गया वेंटिलेटर का फोटो। Photograph: (The Sootr)

 

 

rajasthan-bhilwara-veterinary-doctor-leave-controversy
व्हाट्सएप ग्रुप पर पशु चिकित्सक के पिता के निधन की सूचना। Photograph: (The Sootr)

 

पशु चिकित्सक संघ ने जताई नाराजगी

इस अमानवीय टिप्पणी से पशु चिकित्सकों में गहरा आक्रोश फैल गया। पशु चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश खोईवाल ने कहा कि यह व्यवहार पूर्णतः असंवेदनशील है। संघ ने डॉ. बुनकर से लिखित माफी की मांग की है। यदि माफी नहीं मिली तो संघ कड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जिले के नोडल अधिकारी को हटाने की भी मांग की गई है।

डॉ. मोहन फड़नवीस ने कहा कि नोडल अधिकारी का रवैया दुर्भावनापूर्ण और पूर्वाग्रह से भरा था। संघ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा और उचित कार्रवाई के लिए कदम उठाएगा।

 

इस मामले में डॉ. ओपी बुनकर ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निरीक्षण को और सख्ती से करने के निर्देश मिले हैं। उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। अगर किसी को कष्ट हुआ है तो वे खेद प्रकट करते हैं। उनका कहना है कि सभी कर्मचारी समय पर काम पर मौजूद रहें, इसके लिए उन्होंने यह बात कही थी।

संवेदनशीलता की कमी से उठते सवाल

सरकारी और प्रशासनिक संस्थानों में मानवीय संवेदनशीलता का होना आवश्यक है, विशेषकर ऐसे मामलों में जहां किसी के निजी संकट के समय कर्मचारी छुट्टी मांगते हैं। इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि क्या नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों और संवेदना के बीच संतुलन स्थापित कर पा रहे हैं।

पशु चिकित्सा विभाग और कर्मचारी मनोबल पर प्रभाव

पशु चिकित्सगण भावनात्मक और शारीरिक रूप से दबाव में हैं। इस तरह की घटनाएं कर्मचारी मनोबल को गिराती हैं और कार्यक्षमता पर विपरीत असर डाल सकती हैं। वहीं, कर्मचारी संघ इस तरह की घटनाओं से कठोर कदम उठाने की तैयारी में हैं जिससे विभाग में अशांति बढ़ सकती है।

FAQ

1. भीलवाड़ा में नोडल अधिकारी ने पशु चिकित्सक से क्या असंवेदनशील प्रतिक्रिया दी?
नोडल अधिकारी डॉ. ओपी बुनकर ने वेंटिलेटर पर भर्ती पशु चिकित्सक के पिता की फोटो समूह में साझा करने को कहा था, जो असंवेदनशील था।
2. राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ने विवाद पर क्या कार्रवाई की मांग की है?
संघ ने बुनकर से लिखित माफी मांगते हुए यदि माफी नहीं मिली तो आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही मुख्यमंत्री से नोडल अधिकारी के हटाने की मांग भी की गई है।
3. विवाद के दौरान पशु चिकित्सक के पिता की क्या स्थिति थी?
पिता वेंटिलेटर पर थे, लेकिन उसी रात उनका निधन हो गया।
4. नोडल अधिकारी ने अपनी टिप्पणी के बारे में क्या कहा?
डॉ. बुनकर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था, वे सख्ती से निरीक्षण के लिए निर्देशित थे, और अगर किसी को कष्ट पहुंचा तो वे खेद प्रकट करते हैं।
5. इस विवाद के बाद पशु चिकित्सक संघ और प्रशासन के बीच क्या स्थिति है?
पशु चिकित्सक संघ कड़ा रुख अपना रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच और माफी की मांग कर रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

 

 

भीलवाड़ा पशु चिकित्सक विवाद | राजस्थान पशु चिकित्सक नोडल अधिकारी विवाद | भीलवाड़ा में पशु चिकित्सक छुट्टी आवेदन विवाद | पशु चिकित्सक पिता वेंटिलेटर फोटो मांग घटना

Rajasthan राजस्थान भीलवाड़ा पशु चिकित्सक विवाद राजस्थान पशु चिकित्सक संघ राजस्थान पशु चिकित्सक नोडल अधिकारी विवाद भीलवाड़ा में पशु चिकित्सक छुट्टी आवेदन विवाद पशु चिकित्सक पिता वेंटिलेटर फोटो मांग घटना