राजस्थान की 'लुटेरी दुल्हन' का खुलासा : 7 महीनों में रचाई 25 शादियां, पुलिस भी रह गई हैरान
सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। अनुराधा नाम की एक महिला पर आरोप है कि उसने मात्र सात महीनों में 25 शादियां रचाकर पुरुषों को ठग लिया।
सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक महिला, अनुराधा, को गिरफ्तार किया है, जो कि पिछले 7 महीनों में लगभग 25 शादियां कर चुकी थी। हर बार शादी के कुछ दिन बाद वह अपने पति से जेवरात, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। इस लुटेरी दुल्हन ने फर्जी तरीके से शादियां रचाई और हर बार वही धोखाधड़ी का खेल खेला।
विष्णु शर्मा नामक एक व्यक्ति ने मानटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसे अनुराधा से शादी करने के लिए 2 लाख रुपये की राशि देनी पड़ी थी। विष्णु ने आरोप लगाया कि उसे अनुराधा से विवाह करने का वादा किया गया था और इसके बदले में एक इकरारनामा तैयार किया गया था। 20 अप्रैल को यह विवाह हुआ, लेकिन कुछ ही दिन बाद 2 मई की रात को अनुराधा अपने सभी जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।
विष्णु की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपित को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अनुराधा भोपाल में छुपी हुई थी। इसके बाद एएसआई मीठा लाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने भोपाल पहुंचकर जाल बिछाया। एक कांस्टेबल के माध्यम से आरोपित को पकडऩे की योजना बनाई गई, जिसमें आरोपी की तस्वीरें दिखाकर उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अनुराधा के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने और भी चौंकाने वाली जानकारी हासिल की। यह पता चला कि भोपाल में एक फर्जी विवाह गिरोह काम कर रहा था। गिरोह के सदस्य जैसे रोशन, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन के नाम सामने आए हैं। ये लोग विवाह के इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें फर्जी तरीके से शादी के लिए बहलाते थे। इनसे संपर्क करने पर ये लोग अपनी महिला एजेंट्स की तस्वीरें दिखाते और विवाह के लिए 2 से 5 लाख रुपये तक की रकम मांगते थे।
सात महीनों में 25 शादियां, हर 8 दिन में एक नया पति
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अनुराधा ने सात महीनों में 25 शादियां की। यानी हर आठवें दिन उसे एक नया पति मिल जाता था। उसने भोपाल में काला पीपल पन्ना खंडी के गब्बर से भी 2 लाख रुपये लेकर शादी की थी और फिर उसके साथ रह रही थी।
पुलिस की ओर से कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच तेज कर दी है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकडऩे के लिए भी तफ्तीश जारी है। इस मामले में और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।