/sootr/media/media_files/2025/08/13/rajasthan-jasusi-case-mahendra-prasad-arrest-2025-08-13-10-22-37.jpg)
Photograph: (The Sootr)
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पिछले दिनों गिरफ्तार राजस्थान के जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद (32) के पास से मिले 2 मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां भेजने की पुष्टि हुई है। महेन्द्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना और DRDO से संबंधित संवेदनशील जानकारी भेजी थी। यह जानकारी पाकिस्तान को भेजने के लिए वह अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था, जो बाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया।
जासूस महेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी और जांच
महेन्द्र प्रसाद को 4 अगस्त 2025 को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा DRDO के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि महेन्द्र प्रसाद पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और वह भारतीय सेना और DRDO से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ उन्हें भेज रहा था। उसके पास से मिले दो मोबाइल फोन की जांच में यह पुष्टि हुई कि उसने सामरिक महत्व की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया।
जैसलमेर में हुई पूछताछ के बाद उसे जयपुर लाया गया, जहां मोबाइल फोन की तकनीकी रिपोर्ट के बाद इस पर मामला दर्ज किया गया और उसे शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत 12 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) के आईजी IPS डॉ. विष्णुकांत के अनुसार, राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/13/rajasthan-jasusi-case-mahendra-prasad-arrest-2025-08-13-10-23-53.jpg)
DRDO गेस्ट हाउस और महेन्द्र प्रसाद का कार्यक्षेत्र
महेन्द्र प्रसाद जैसलमेर स्थित DRDO के गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। यह गेस्ट हाउस चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित है, जो भारतीय सेना और DRDO के वैज्ञानिकों द्वारा मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। महेन्द्र प्रसाद इस गेस्ट हाउस के माध्यम से महत्वपूर्ण सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों के आने-जाने से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को भेजता था।
पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) के आईजी आईपीएस डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि संदिग्ध महेन्द्र प्रसाद से सिक्योरिटी एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ करने और महेन्द्र प्रसाद के मोबाइल की तकनीकी परीक्षण करवाने पर डीआरडीओ व भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं पाक हैडलर उपलब्ध करवाना पाया गया।
राजस्थान की सीमा पर जासूसी की बढ़ती गतिविधियाँ
राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं, जो भारतीय सुरक्षा के लिए हमेशा खतरे का कारण बनी रही हैं। पाकिस्तान की 1070 किलोमीटर लंबी सीमा भारत के इस राज्य से होकर गुजरती है, और यह क्षेत्र हमेशा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के रडार पर रहता है। इन सीमावर्ती क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने और एयरबेस स्थित हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय एजेंसियां लगातार चौकस रहती हैं।
यह बात विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी हमेशा इन क्षेत्रों से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए जासूसों को भेजती है। श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर तक की सीमा पर जासूसों द्वारा गुप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान पकड़ा गया है, और यहां संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
राजस्थान में हाल ही में पकड़े गए जासूसराजस्थान में पिछले कुछ महीनों में जासूसी के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कई संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन घटनाओं से यह साबित होता है कि सीमावर्ती क्षेत्र हमेशा जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों का केंद्र बनते हैं। 6 मार्च: पहलगांव आतंकी हमले से पहले राजस्थान इंटेलिजेंस ने चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के पास करमों की ढाणी निवासी पठान खान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। 23 मई: दिल्ली की स्पेशल सेल ने डीग के पहाड़ी थाना इलाके के गंगौरा गांव निवासी मोहम्मद कासिम (32) को डिटेन किया था। 26 मई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ASI मोतीराम जाट को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। 28 मई: राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी व कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक शकूर खान को डिटेन किया और 3 जून को गिरफ्तार किया। | |
राजस्थान में सुरक्षा बढ़ाई गई
राजस्थान में जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है और जासूसों की पहचान के लिए गुप्त अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
राजस्थान DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर की गिरफ्तारी | पाकिस्तान का जासूस राजस्थान DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर | जैसलमेर DRDO पाकिस्तानी जासूस मामला | DRDO गेस्ट हाउस जैसलमेर | भारत-पाक सीमा जासूसी मामलों की सूची | राजस्थान जासूसी मामला | पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार | राजस्थान में DRDO गेस्ट हाउस के जासूसी मामले की पूरी जानकारी