/sootr/media/media_files/2025/07/18/govt-jobs-2025-07-18-19-35-15.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को विभिन्न विभागों में भर्ती का पिटारा खोला है। सरकार ने दो दिन के भीतर सरकारी नौकरियों के लिए 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि सरकार ने अब तक 75 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दे दी हैं, जबकि 2025 में 81 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है।
इन पदों पर भी होगी भर्ती
इनमें 3225 प्राध्यापक भर्ती, 6500 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती व 1015 उप निरीक्षक की भर्ती शामिल है। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापक लेवल-1 एवं लेवल-2 के 2759 पदों एवं प्रारम्भिक शिक्षा के अध्यापक लेवल-1 के 5 हजार पदों पर भर्ती होगी।
गृह विभाग में भी निकाले पद
इसके साथ ही, गृह विभाग में उप निरीक्षक के 1015 पदों में उप निरीक्षक (एपी) के 896, उप निरीक्षक (एपी) सहरिया के 4, उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के 25 एवं उप निरीक्षक (आईबी) के 26 एवं प्लाटून कमाण्डर (एसआई) के 64 पद शामिल हैं। वहीं गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमाण्डर के 84 पदों पर भी भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें...
सरकारी नौकरी : IBPS में अच्छी सैलरी के साथ जॉब करने का मौका, इंजीनियर्स करें अप्लाई
इस राज्य में निकली 2 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती, आज से आवेदन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
भर्ती में ये पद भी शामिल
इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100, सहायक अभियंता-कृषि के 281, कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पदों पर भर्ती होगी। वहीं वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक एवं सर्वेयर के कुल 785 पदों, ऊर्जा विभाग में 2163 एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 1050 विविध पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग के आयुष अधिकारी (संविदा) के 1535 पदों पर भर्ती होगी।
FAQ
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧