/sootr/media/media_files/2025/12/14/rajasthan-3-mla-2025-12-14-15-35-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में सियासी बवाल: राजस्थान में विधायक निधि के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो के बाद राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है। इन वीडियो में भाजपा के विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के काम की अनुशंसा के बदले रिश्वत मांगते दिखाए गए हैं।
राजस्थान में ये वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पार्टियों के भीतर भी खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस ने पीसीसी चीफ को लिखा पत्र
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी चीफ को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/sukhjindar-singh-randhawa-2025-12-14-15-52-15.jpg)
निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने दी सफाई
पैसे लेने के आरोप पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का बयान सामने आया है। निर्दलीय विधायक ने कहा कि 'ना मैंने पैसा लिया, ना कोई लेटर दिया फिर भी मेरे खिलाफ ये साजिश की गई। मैं कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगी।
पैसे लेने के आरोप पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का बयान -
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 14, 2025
"ना मैंने पैसा लिया, ना कोई लेटर दिया फिर भी मेरे खिलाफ ये साजिश की गई, मैं अखबार को कहना चाहती हूं कि या तो खबर का खंडन छापें नहीं फिर मैं कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगी"#Rajasthanpic.twitter.com/JiUc5cGXfJ
विधायक रेवंतराम डांगा की सफाई
भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने कहा कि जो मेरे खिलाफ समाचार पत्र में खबरें छापी हैं। वह निराधार, गलत और तथ्यहीन है। वह बंदा मेरे पास आया था।वह पहले भी चार-पांच बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था। बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था। मैंने उसे स्पष्ट रूप से मना कर दिया था।
मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है। वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ समझ कर उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकल जाती है।
लीजिए साहब
— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 14, 2025
डांगा जी तो एक नंबर के ईमानदार आदमी निकले। दैनिक भास्कर वालों ने इनके खिलाफ निराधार और तथ्यहीन खबर छाप दी।
मुझे तो लगा था कि डांगा जी को अब तक पता भी नहीं है कि उनके खिलाफ क्या-क्या साजिशें हो गई हैं लेकिन इन्हें पता तो है सब कुछ।
ऋतु बनावत ने साजिश बता कर मानहानि… pic.twitter.com/VRLXl1WsZD
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से की जांच की मांग
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों द्वारा विधायक निधि जारी करने के बदले रिश्वत लेने संबंधी मामले को अत्यंत गंभीर और चिंताजनक बताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
दैनिक भास्कर में विधायकों द्वारा 'विधायक निधि' जारी करने के बदले रिश्वत/कमीशन लेने संबंधी प्रकाशित खबर अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 14, 2025
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री @VasudevDevnani को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवानी…
सोशल मीडिया पर यूजर्स बना रहे मजाक
विधायकों के रिश्वत मांगने के मामले को लेकर भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की सफाई सामने आई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स विधायकों के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रेंवतराम डाँगा साहब का बयान आ चुका है। एक आदमी मुझसे मिलने आया। उसने मेरी चाय मे कुछ मिला दिया। मैंने वो चाय पी। मेरी आँखों के आगे रात आ गई। फिर उस आदमी ने मेरे अन्दर भूत घुसा दिए। फिर मैं नहीं बोल रहा था। जो बोल रहा था वो कोई भूत था। सुबह होश आया तो बिस्तर पर 40% पड़े थे।
रेंवतराम डाँगा साहब का बयान आ चुका है….!!!
— kapil bishnoi (@Kapil_Jyani_) December 14, 2025
एक आदमी मुझसे मिलने आया….!!
उसने मेरी चाय मे कुछ मिला दिया…
मैंने वो चाय पी….
मेरी आँखों के आगे रात आ गई….
फिर उस आदमी ने मेरे अन्दर भूत घुसा दिए…
फिर मैं नहीं बोल रहा था… जो बोल रहा था वो कोई भूत था…
सुबह होश आया तो… pic.twitter.com/4KA9bENrHf
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया एक्शन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर विधायकों के रिश्वत मांगने के मामले को गंभीर और चिंताजनक बताया है। सीएम शर्मा ने मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, पुलिस को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के MLA LAD के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं।
आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है। यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है। किसी भी लोकसेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है। कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि भ्रष्टाचार में…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 14, 2025
कमीशनखोरी चिंताजनक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक कोष जारी करने के एवज में विधायक जनप्रतिनिधियों द्वारा कमीशनखोरी को चिंताजनक बताया है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
जनता जनप्रतिनिधियों को सेवा के लिए चुनती है, सार्वजनिक जीवन में सौदेबाजी और लूट के लिए नहीं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 14, 2025
आज अख़बार में प्रकाशित विधायक कोष ज़ारी करने के एवज में विधायक जनप्रतिनिधियों द्वारा कमीशनखोरी की ख़बर अत्यंत चिंताजनक है। अगर इन आरोपों में सच्चाई है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी…
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर कसा तंज
खींवसर से भाजपा विधायक के वीडियो पर हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर तंज कसा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरे यहां ईमानदारी की ट्रेनिंग होती है। ये रेवंतराम मेरे यहां था तब तक ठीक था। मैं रोज इसको डांट झपट करता था। भ्रष्टाचार नहीं करने दिया। अब उधर गया जाते ही लोगों ने इसे पकड़ लिया।
"मेरे यहां ईमानदारी की ट्रेनिंग होती है, ये रेवंतराम मेरे यहां था तब तक ठीक था, मैं रोज इसको डांट झपट करता था, भ्रष्टाचार नहीं करने दिया, अब उधर गया जाते ही लोगों ने इसे पकड़ लिया"
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 14, 2025
- खींवसर विधायक के स्टिंग पर हनुमान बेनीवाल #Rajasthanpic.twitter.com/tgoI0wHZU0
विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस
विधायक कोष से काम की एवज में रिश्वत लेने के मामले राजस्थान भाजपा ने खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नोटिस में विधायक रेवंतराम डांगा के कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए 3 दिन में जवाब मांगा है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/bjp-notice-2025-12-14-18-30-21.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)

Follow Us