/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-07-40-30.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) में इस साल मानसून (Monsoon) ने काफी कहर बरपाया है (Rajasthan weather update)। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है, जिससे प्रशासन, आमजन और किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ (Flood) जैसे हालात कई क्षेत्रों में बन गए हैं।
मौसम विभाग (Weather Department) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बारिश का दौर 27 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। सोमवार यानि 25 अगस्त 2025 को सिरोही, राजसमंद और उदयपुर जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के 19 जिलों में आज स्कूल बंद
राजस्थान में मौसम का हाल यह है कि जयपुर समेत 19 जिलों के स्कूलों में 25 अगस्त 2025 का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, 6 जिलों में 26 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। इसके साथ ही टोंक जिले में 27 अगस्त 2025 को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-07-57-31.jpg)
नागौर में सबसे ज्यादा बारिश
रविवार को नागौर (Nagaur) जिले में 7 इंच तक बारिश दर्ज की गई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित की गई हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-07-58-49.jpg)
राजस्थान में वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत
भारी बारिश से कई क्षेत्रों में मकान गिरने से जनहानि भी हुई। नागौर के बच्चाखाडा क्षेत्र में एक मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, उदयपुर (Udaipur) जिले में कुंवारी माइंस में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-03-41.jpg)
सीकर में जलभराव की स्थिति
सीकर (Sikar) शहर में भारी बारिश के कारण मुख्य बाजार में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। इसके अलावा, सीकर का बस स्टैंड और पुलिस चौकी भी जलमग्न हो गए हैं। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजस्थान मानसून की स्थिति 27 अगस्त 2025 तक चिंताजनक रहने की आशंका है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-04-13.jpg)
राजस्थान में भारी बारिश की स्थिति और राहत कार्य
राज्य सरकार और प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी लाने के लिए SDRF (State Disaster Response Force) और NDRF (National Disaster Response Force) की टीमें तैनात की हैं। अब तक 57 SDRF और 7 NDRF टीमें विभिन्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। राजस्थान मानसून पूर्वानुमान के मुताबिक वर्षा से प्रभावित लोगों तक हरसंभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-05-23.jpg)
राजस्थान में इस मानसून में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है?
इस मानसून सीजन में 91 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 44 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों, 24 की मौत बिजली गिरने से, और बाकी की मौत अन्य कारणों से हुई है। मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-06-26.jpg)
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में बारिश
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई। नागौर में 173MM, डेह में 137MM, जायल में 112MM, खींवसर में 99MM और डेगाना में 85MM बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी भारी बारिश हुई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-08-16.jpg)
मानसून ट्रफ की स्थिति
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) अभी भी बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, और प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है, जो आगामी दिनों में भी बारिश के कारण बने रहने की संभावना जताता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/25/rajasthan-me-bhari-barsaat-se-hue-nuksan-2025-08-25-08-09-07.jpg)
SDRF और NDRF की सहायता में जुटीं
राज्य सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें नदियों की सुरक्षा, बांधों की मरम्मत और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाना शामिल है। साथ ही, SDRF और NDRF की टीमों को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧