राजस्थान में मानसून को लेकर आई यह बड़ी खबर, अब तक ​कोटे से 121 फीसदी ज्यादा बारिश

राजस्थान में मानसून धीमा पड़ा, लेकिन कई जिलों में बारिश का रिकॉर्ड बढ़ा। 21-22 जुलाई को मध्यम बारिश की संभावना। अब एक सप्ताह बाद फिर बारिश का नया दौर शुरू होगा।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
monsoon in rajasthan

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान (Rajasthan) में पिछले एक महीने से जारी मानसून (Monsoon in Rajasthan) का दौर अब धीमा पड़ गया है। 20 और 21 जुलाई 2025 को प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिनभर बारिश नहीं हुई। मानसून इस बार 18 जून को राज्य में प्रवेश किया था और तब से लगातार बारिश का सिलसिला जारी था। हालांकि, अब एक सप्ताह का ब्रेक आ चुका है, लेकिन एक सप्ताह बाद बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

यह खबर भी देखें ...  संसद का मानसून सत्र आज से, पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और बिहार चुनाव पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

राजस्थान में बारिश की स्थिति क्या है?

राजस्थान में अब तक मानसून के तहत कुल बारिश का आंकड़ा 121.10 प्रतिशत तक पहुँच चुका है, जबकि जयपुर में यह आंकड़ा 102.38 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के 8 जिलों में पूरे मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा अब तक औसत से अधिक हो चुका है। इनमें अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और पाली जिलों में सीजन की औसत से ज्यादा बारिश हुई है।

राजस्थान में मानसून को लेकर मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (Depression) कमजोर होकर WML में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। 22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अगले आगामी एक सप्ताह भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट रहेगी। वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश के आंकड़े क्या हैं?

  • अजमेर: सीजन में 438.91 मिमी बारिश, अब तक 450.51 मिमी

  • ब्यावर: सीजन में 453.13 मिमी बारिश, अब तक 500.66 मिमी

  • जोधपुर: सीजन में 319.68 मिमी बारिश, अब तक 350.43 मिमी

  • पाली: सीजन में 490.35 मिमी बारिश, अब तक 490.43 मिमी

  • टोंक: सीजन में 577.48 मिमी बारिश, अब तक 554.33 मिमी

  • नागौर: सीजन में 363.27 मिमी बारिश, अब तक 358.22 मिमी

  • बालोतरा: सीजन में 285.11 मिमी बारिश, अब तक 278.00 मिमी

  • फलोदी: सीजन में 183.12 मिमी बारिश, अब तक 172.83 मिमी

राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश का क्या अनुमान है?

मौसम विभाग के अनुसार, 21-22 जुलाई को उत्तर और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बावजूद, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट रहेगी। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं।

यह खबर भी देखें ... कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा राजस्थान का सबसे बड़ा चौंप स्टेडियम, अब ईडी कसेगी नकेल

राजस्थान में अब तक कितनी बारिश हो चुकी है?

राजस्थान में अब तक 322.54 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 145.88 मिमी है। कुल मानसून सीजन में 424.71 मिमी बारिश की संभावना है।

यह खबर भी देखें ... अब एक्सप्रेसवे पर दौडे़गा राजस्थान का विकास, केंद्र ने दी दो एक्सप्रेसवे को मंजूरी

राजस्थान में इस बार कैसी बारिश है?

राजस्थान में 36 जिलों में असामान्य बारिश हो चुकी है, जबकि 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इन जिलों में बारिश के आंकड़ों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, खासकर अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में।

यह खबर भी देखें ... JOBS 2025 : राजस्थान के इस विभाग में निकली हजारों पदों पर भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई


FAQ

1. राजस्थान में मानसून कब आया था और अभी तक कितना बारिश हो चुका है?
राजस्थान में मानसून 18 जून को आया था और अब तक 322.54 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 145.88 मिमी होनी चाहिए थी।
2. 21-22 जुलाई के लिए राजस्थान में मौसम का क्या अनुमान है?
मौसम विभाग के अनुसार, 21-22 जुलाई को उत्तर और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
3. राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश किस जिले में हुई है?
राजस्थान के पाली जिले में सबसे ज्यादा 490.43 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सीजन की औसत से अधिक है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

rajasthan monsoon | Rajasthan weather | Rajasthan weather forecast | rajasthan weather news | Rain in Rajasthan राजस्थान न्यूज हिंदी | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज

राजस्थान न्यूज हिंदी राजस्थान न्यूज अपडेट राजस्थान न्यूज rajasthan monsoon Monsoon in Rajasthan Rajasthan weather Rajasthan weather forecast rajasthan weather news Rajasthan राजस्थान Rain in Rajasthan
Advertisment<>