/sootr/media/media_files/2025/07/21/rajasthan-municipal-elections-2025-2025-07-21-12-38-44.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) में निकाय चुनाव की तारीख पर लगातार सियासी हलचल बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार से यह सवाल कर रही है कि आखिरकार निकाय चुनाव कब होंगे। विपक्षी पार्टी की तरफ से चुनाव में देरी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच, राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव होंगे।
राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर मंत्री क्या बोले?
सीकर में रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम "एक राज्य, एक चुनाव" के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि इस समय निकायों का सीमांकन और पुनर्गठन कार्य चल रहा है, जो जुलाई के अंत तक समाप्त हो जाएगा। इसके बाद अगस्त महीने में मतदाता सूची का अपडेट किया जाएगा।
राजस्थान में निकाय चुनाव की नई तारीख पर मंत्री का बयान क्या है
पहले ऐसा माना जा रहा था कि राजस्थान में निकाय चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच हो सकते हैं। लेकिन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि चुनाव इस साल दिसंबर में ही कराए जाएंगे।
खर्रा ने सीकर के मास्टर प्लान पर खर्रा ने किसे निशाने पर लिया?
इस मौके पर झाबर सिंह खर्रा ने मास्टर प्लान के मामले में पिछली कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जब पिछली कांग्रेस सरकार के समय शिक्षानगरी सीकर का मास्टर प्लान तैयार किया गया था, तो कई लोग शिकायत करने आए थे कि कुछ मार्गों को छोटा या बड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार आने के बाद इन गड़बड़ियों को ठीक किया गया और अब मास्टर प्लान को फिर से जारी किया गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय मास्टर प्लान में कई गलतियाँ हुई थीं, जिन्हें सुधारने की कोशिश की जा रही है।
राजस्थान में इन निकायों का जनवरी—फरवरी 2026 में पूरा होगा कार्यकालनगर निगम: अजमेर व भीलवाड़ा
|
|
वार्ड पुनर्गठन-परिसीमन का काम इस माह होगा पूरा
राजस्थान के नगरीय निकायों में वार्ड पुनर्गठन-परिसीमन का काम जुलाई में पूरा होगा। राज्य सरकार की ओर से अगस्त में निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के बारे में बताया जाएगा और मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
राजस्थान निकाय चुनाव 2025 राजस्थान में निकाय चुनाव तारीख | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी