मीणा-बेनीवाल विवाद : किरोड़ी ने गहलोत से 200 करोड़ लिए : बेनीवाल, मोरारका से दिलवाए बेनीवाल को पैसे : किरोड़ी

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 पर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद से किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच विवाद तेज, आरोप-प्रत्यारोप और पेपर लीक मामला चर्चा में।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-si-bharati-2021-mina-benival-dispute

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 रद्द होने के बाद से क्रेडिट को लेकर शुरू हुई  कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग अब एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप पर पहुंच गई है। बेनीवाल ने धरनास्थल पर मीडिया से बातचीत में मीणा पर लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने 2013 में अशोक गहलोत से 200 करोड़ रुपए लेकर हेलिकॉप्टर उड़ाए थे। इससे पहले, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कमल मोरारका से बेनीवाल को पैसे दिलवाए। मीणा ने बेनीवाल और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी पर पेपर लीक में शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा करने की चेतावनी दी है।

rajasthan-si-bharati-2021-mina-benival-dispute
Photograph: (The Sootr)

मीणा-बेनीवाल का झगड़ा कहां से शुरू हुआ?

28 अगस्त 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट के एसआई भर्ती 2021 को लेकर आए फैसले के बाद कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल एक टीवी चैनल के लाइव शो में फोन पर बहस के दौरान भिड़ गए थे। दोनों ने एक-दूसरे को चोर और लुटेरा तक कह दिया। बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। मीणा ने बेनीवाल से कहा कि तुम लुटेरे हो, चोर हो, मैंने खुद हाथ से पैसे दिए हैं। इस पर बेनीवाल पलटवार करते हुए बोले कि लुटेरे आप हो, आप चोरों को बचाते हो, अपनी हद में रहकर बात करो।

किरोड़ी-बेनीवाल के बीच लाइव भिड़ंत कैसे हुई?

किरोड़ीलाल मीणा: जहां तक पर्दा डालने की बात है, सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बैठाई थी। पर्दा डालने वाली कोई बात नहीं थी। मैंने कह दिया था कि रद्द करो, आगे तो मेरी सीमाएं, मर्यादाएं हैं। इतना बोल रहा हूं, वही काफी है। कांग्रेस राज में कोई सड़क पर नहीं आया, हम ही सड़क पर आए।

हनुमान बेनीवाल: डॉक्टर साहब खुद की ही खबर पढ़ते हैं, दूसरे की नहीं। हम तो पूरे पांच साल सड़क पर ही थे। पर्दा भजनलाल शर्मा की सरकार डाल रही है, ये नहीं डाल रहे हैं। ये थोड़ी डालेंगे पर्दा।

किरोड़ी: राजस्थान में अगला परिवर्तन यही करेंगे, और तो कोई है ही नहीं।

बेनीवाल: कोई नहीं है डॉक्टर साहब, परिवर्तन हम ही करेंगे, आपकी उम्र ज्यादा हो गई, अब 60 साल उम्र हो गई।

किरोड़ी: राजस्थान में तो यही क्रांति करेंगे और तो कोई क्रांति करने वाला है ही नहीं।

बेनीवाल: अब इनकी उम्र 60 साल हो गई, क्रांति हम ही करेंगे।

किरोड़ी: मेरी उम्र तो कितनी ही हो गई, लेकिन मेरे बराबर संघर्ष करना सीखो। आपकी आरएलपी पार्टी की महिला नेता पेपर लीक में शामिल थी।

बेनीवाल: आपको मेरे से ज्यादा कौन जानता है डॉक्टर साहब, आप मेरे को छोड़कर चले गए थे। आपको पूरा देश जानता है।

किरोड़ी: मैं गांजा पीता हूं क्या, छिपाता थोड़े हूं।

बेनीवाल: आपको पूरा देश जानता है। आप भर्ती रद्द करवा देते फिर...

किरोड़ी: पेपर लीक में तुम्हारी पार्टी की महिला नेता शामिल थी।

बेनीवाल: वो आपके टच में थी।

किरोड़ी: पेपर लीक में आरएलपी की महिला नेता थी, ज्यादा मत बोलो वरना तुम्हारा कनेक्शन जुड़ जाएगा।

बेनीवाल: मैं आपको जानता हूं, अच्छी तरह जानता हूं। छोड़ो आप, काहे के राजस्थान के नेता हो आप।

किरोड़ी: राजस्थान के नेता तुम हो क्या? वहां तूफान खड़ा कर दिया, यहां तूफान खड़ा कर दिया, क्या कर दिया? फालतू की बकवास बाजी कर रहे हो।

बेनीवाल: कुछ नहीं, अब गया जमाना आपका।

किरोड़ी: तू दौसा में आया था। पुलिस ने लाठी चलाई, तुम वहां मैनेजर के सामने टेबल के नीचे घुस गए थे।

बेनीवाल: आप घुस गए थे। मैंने आपको देखा था भागते ​हुए।

किरोड़ी: बकवास कर रहे हो, क्या देखा था?

बेनीवाल: आप मुझे छोड़कर भागे थे, वसुंधराजी के पास। मैं आपको छोड़कर नहीं भागा।

किरोड़ी: खड़ा करने वाला, आगे बढ़ाने वाला मैं। तुम तो जाटों के लड़कों पर लाठी चली तब अस्पताल पूछने तक नहीं गए।

बेनीवाल: आप चोरों की मदद करते हो, आप सारे चोरों की मदद करते हो।

किरोड़ी: अपनी सीमा में रहो, सब नेतागिरी भुला दूंगा।

बेनीवाल: सीमा में रहो, ठीक है न।

किरोड़ी: तू तेरे क्वार्टर में छुपकर चुप होकर बैठ गया था, तभी मैंने टोडाभीम से भाग कर आकर तेरे को बचाया था।

बेनीवाल: क्या तेरे-तेरे लगा रखा है, क्या है आपके पास?

किरोड़ी: तू तो जाट है न, किसान का बेटा है न, तेरे को शर्म आनी चाहिए।

बेनीवाल: छोड़ो, आप जैसा तो फर्जी आदमी मैंने देखा ही नहीं।

किरोड़ी: चोर कहीं के, पैसे मैंने मेरे हाथ से दिए थे।

बेनीवाल: आपके पास क्या सामान है? क्या दिए थे?

किरोड़ी: कहता था मुझे पैसे दिलाओ, पैसे दिलाओ।

बेनीवाल: आप बिकाऊ हो।

किरोड़ी: तू ही ले ले न। मैंने इकट्ठे पैसे दिलवाए हैं, बता और दूंगा।

बेनीवाल: आप इससे ज्यादा कुछ नहीं बनोगे। आप तो बहज बांटते रहो, फैक्ट्री पर छापे मारो और उनसे पैसे ले लो और आप कुछ नहीं कर पाओगे। इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला।

किरोड़ी: तूने जाटों के चोरों को बिगाड़ दिया।

बेनीवाल: आपको जलन क्यों हो रही है, आपने जाटों का ठेका ले रखा है क्या?

किरोड़ी: मैंने पूरे राजस्थान का ठेका ले रखा है।

एब्यूज करना बेनीवाल की आदत: मीणा

कैबिनेट मंत्री मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता बेनीवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नाथूराम मिर्धा, परसराम मदेरणा, ज्योति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, सुमित्रा सिंह समेत कई जाट नेताओं को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर अब्यूज (गालियां देना) करते हैं। उन्होंने मुझे लेकर भी गलत बयानबाजी की है। उन्होंने मुझे अब्यूज करने का काम किया था। जिसे मैं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं उन्हें जवाब दूंगा, क्योंकि यह राजनीति करने का सही तरीका नहीं है। मुझे लगता है, राजनीति मर्यादा में रहकर ही की जानी चाहिए। उन्हें लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए थी।

rajasthan-si-bharati-2021-mina-benival-dispute
Photograph: (The Sootr)

मीणा बोले- स्पर्धा चौधरी ने कराए पेपर लीक

कैबिनेट मंत्री मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ी रह चुकी स्पर्धा चौधरी ने पेपर लीक कराए थे। इस मामले को लेकर मैं जल्द ही बड़ा खुलासा करूंगा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी गलत ढंग से नियुक्ति देने का काम किया गया था। इनके सबूत मेरे पास हैं, जो जल्द ही में मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के सामने रखूंगा।

बेनीवाल बोले- विधानसभा में अकेले जाने से डरते थे मीणा

बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अकेले विधानसभा जाने से डरते थे। उन्हें डर लगता था कि रमेश मीणा और ओमप्रकाश हुड़ला उन पर हमला नहीं कर दें। इसलिए वह हमेशा मुझे अपने साथ रखते थे। मैं उनके साथ ही तब विधानसभा जाता था। उन्होंने कहा कि एक दिन अचानक मेरे पास फोन आया कि आप विधानसभा चलो मैं आता हूं। उसके आधे घंटे बाद मुझे पता चला की किरोड़ी लाल मीणा वसुंधरा राजे के कदमों में गिर गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।

मीणा ने पार्टी के नाम पर आदिवासियों से किया धोखा : बेनीवाल

rajasthan-si-bharati-2021-mina-benival-dispute
Photograph: (The Sootr)

बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर जिले के गोगुंदा में किरोड़ी लाल मीणा ने नई पार्टी बनाने के दावे किए थे। जब पर्दा हटा, तो पता चला कि यह तो संगमा जी की पार्टी थी। मैंने उनसे नई पार्टी बनाने की बात कही और मैं नाराज होकर वापस लौट आया था। उन्होंने मुझे कहा कि मीणा तो मेरे साथ है ही, मैं आदिवासियों को आदिवासी पार्टी के नाम से अपने साथ कर लूंगा। उसके बाद वह सुबह 5 बजे मुझे मनाने मेरे घर पर आए। उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरा, संगमा जी और दूसरे लोगों से सौदा तय हो गया है। तब उन्होंने कोई नई पार्टी नहीं बनाई थी बल्कि जनता की आंखों धूल झोंकने का काम किया।

किरोड़ी का धंधा ही ब्लैकमेल करना : बेनीवाल

rajasthan-si-bharati-2021-mina-benival-dispute
Photograph: (The Sootr)

बेनीवाल ने कहा कि मैं कभी किसी लड़ाई में नहीं हारा हूं लेकिन डॉक्टर साहब आंदोलन करते हैं, उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर अपना काम सिद्ध करते हैं। DOIT में जहां सोने के बिस्किट मिले थे। वहां 5 करोड़ रुपए किरोड़ी लाल मीणा ने लिए है। हवामहल विधानसभा में मीणा युवक की मौत के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने दो करोड़ रुपए महेश जोशी से लिए थे। दिलाने वाला तब बीजेपी का नेता था। उस वक्त किरोड़ी लाल मीणा ने 50 लाख उस परिवार को दिए और डेढ़ करोड़ रुपए खुद की जेब में रख लिए थे।

FAQ

1: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 विवाद का कारण क्या है?
राजस्थान एसआई भर्ती 2021 (Rajasthan SI Recruitment 2021) विवाद का मुख्य कारण पेपर लीक (Paper Leak) और नियुक्तियों में अनियमितताएं हैं।
2. किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच विवाद क्यों हुआ?
विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार और ब्लैकमेल के आरोप लगाए।
3. किरोड़ीलाल मीणा ने स्पर्धा चौधरी पर क्या आरोप लगाए हैं?
मीणा का आरोप है कि स्पर्धा चौधरी ने पेपर लीक कराया और गलत नियुक्तियाँ कराई।
4. किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के विवाद का राजनीतिक असर क्या हो सकता है?
किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल विवाद से राजस्थान में बीजेपी और RLP के बीच तनातनी बढ़ सकती है और जनता का विश्वास प्रभावित हो सकता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल विवाद एसआई भर्ती 2021 हनुमान बेनीवाल कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा