/sootr/media/media_files/2025/07/02/rajeeve-sharma-dgp-deputation-ends-2-2025-07-02-23-33-39.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
JAIPUR. केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शर्मा की प्रतिनियुक्ति खत्म कर उनकी सेवाएं वापस उनके मूल कैडर राजस्थान को लौटा दी हैं। इसके साथ ही राजीव शर्मा का राजस्थान के डीजीपी बनने का रास्ता खुल गया है।
बताया जाता है कि आईपीएस राजीव शर्मा गुरुवार को जयपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनके डीजीपी बनाए जाने के आदेश राजस्थान सरकार जारी कर सकती है। राजीव शर्मा को राजस्थान डीजीपी बनाया जाना है। लेकिन केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें रिलीव करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया था।
डीजीपी का पद खाली
राजीव शर्मा डीजीपी पद पर उत्कल रंजन साहू की जगह लेंगे। साहू को हाल ही में राजस्थान सरकार ने लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बना दिया था। साहू के स्थान पर वरिष्ठ आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। मेहरड़ा इसी 30 जून को रिटायर हो गए हैं। राजस्थान में डीजीपी का पद अभी खाली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧