एसएमएस बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल, 2026 के अंत तक हो जायेगा काम पूरा

राजस्थान में जयपुर का एसएमएस अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान बनेगा। इसकी 9500 बेड क्षमता होगी। 7 प्रोजेक्ट्स के तहत बेड क्षमता में विस्तार किया जा रहा हैं।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
SMS Hospital

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • राजस्थान का एसएमएस बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल। 
  • इसकी 9500 होगी बड़ों क्षमता ।
  • इन बैडो का काम 7 प्रोजेक्ट्स में पूरा होगा।
  • इसमें आईपीडी में 1200 बेड होंगे।
  • यह कार्य साल 2026 के अंत तक पूरा होगा। 

News In Detail

राजस्थान का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान बनने जा रहा है। इसके अंतर्गत 7 प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है। इनके पूरे होने के बाद एसएमएस और इससे संबद्ध अस्पतालों में बेड क्षमता करीब 9500 हो जाएगी। एसएमएस अस्पताल में अभी 6500 बेड क्षमता हैं। 

नए प्रोजेक्ट्स और उनकी डेडलाइन

एसएमएस अस्पताल से जुड़े अस्पतालों में कुल 7 प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है। इनमें से सबसे प्रमुख आयुष्मान आईपीडी टावर है। इसकी 1200 बैड क्षमता है। यह साल 2026 के अन्त तक तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, महिला अस्पताल और जनाना हॉस्पिटल में भी बेड क्षमता बढ़ाई जा रही है।

नए प्रोजेक्ट्स 

इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवेस्कुलर साइंसेस: एसएमएस अस्पताल जयपुर में 212 बैड और 5 कैथ लैब सहित यह इंस्टीट्यूट बनकर लगभग तैयार है। यहां हार्ट के मरीजों को आधुनिक तकनीक से इलाज मिलेगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी: स्किन से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए यह संस्थान लगभग तैयार हो चुका है। यहां हेयर ट्रांसप्लांट, झड़ते बालों को दोबारा उगाने और अनचाहे बालों को हटाने जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

महिला चिकित्सालय: इस अस्पताल में 550 बेड की क्षमता की वृद्धि की जा रही है। इसमें 4 नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी स्थापित किए जाएंगे।

जनाना हॉस्पिटल: यहां 300 नए बेड की व्यवस्था की जा रही है। इस अस्पताल में 2 नए ऑपरेशन थिएटर भी स्थापित किए जाएंगे।

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट: 520 बेड वाले इस इंस्टीट्यूट में 50 बेड का बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट भी स्थापित किया जा रहा है।

सुविधाओं का विस्तार और सुधार

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 44 टीचिंग डिपार्टमेंट हैं। यहां सालाना 3 लाख से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाता है और लगभग 4 लाख ओपीडी  मरीज आते हैं। अब नए प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं और इलाज मिलेगा। इस विस्तार के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े अस्पताल विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

आर्थिक और बजटीय विस्तार

एसएमएस मेडिकल कॉलेज का सालाना बजट 1700 करोड़ है। इसमें और अधिक विस्तार किया जा सकेगा। यहां हर साल 1334 स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेते हैं। और 4266 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

विश्व में सबसे ज्यादा बैड वाले सरकारी अस्पताल

दुनिया में सबसे ज्यादा बैड क्षमता वाले सरकारी अस्पतालों में चीन और भारत का नाम प्रमुख है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के नए प्रोजेक्ट्स के बाद यह दुनिया के सबसे बड़े मेडिकल संस्थानों में शुमार हो जाएगा। जहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और सुलभ हो सकेंगी।

अभी दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल 

अभी दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल चीन के हेनान प्रांत में स्थित झेंग्झौ विश्वविद्यालय अस्पताल है। इसमें 7,000 से अधिक बैड हैं। यह एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है। यह अस्पताल दुनियाभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। बल्कि एक प्रमुख वर्ल्ड क्लास रिसर्च सेंटर के रूप में भी कार्य करता है।

ये भी पढे़:-

एमपी, सीजी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

राजस्थान में 804 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

गूगल की मदद से 30 साल बाद फ्रांसीसी दंपती पहुंचे राजस्थान के गांव, जानें क्या है मामला

ईयू समझौता से राजस्थान के निर्यातकों को होगा कितना फायदा, जानें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान जयपुर मेडिकल कॉलेज ओपीडी एसएमएस अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा
Advertisment