वीनू और शुभ्रा की चर्चा के बीच उषा को मिला एक्सटेंशन, 6 महीने और रहेंगी राजस्थान की मुख्य सचिव

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
वीनू  और शुभ्रा की चर्चा के बीच उषा को मिला एक्सटेंशन, 6 महीने और रहेंगी राजस्थान की मुख्य सचिव

JAIPUR. राजस्थान में नए सीएस को लेकर चल रहा चर्चा का दौर खत्म हो गया है। वीनू और शुभ्रा की चर्चा के बीच उषा को एक्सटेंशन मिल गया है। वे अब अगले 6 महीने राजस्थान की मुख्य सचिव बनी रहेंगी। माना जा रहा है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नया मुख्य सचिव बनाया जाता तो उसे इस चुनावी दौर में शासन-प्रशासन से सामंजस्य बैठाने में कुछ समय लगता, शायद इसी को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह निर्णय लिया है।




— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2023



इस निर्णय के पहले कहा जा रहा था कि IAS डीबी गुप्ता के बाद उनकी IAS पत्नी वीनू गुप्ता भी इस जिम्मेदारी को संभाले सकती हैं। दरअसल पूरी संभावना थी कि वीनू गुप्ता को CS की जिम्मेदारी दी जाती। सूत्रों का कहना था कि वीनू गुप्ता का नाम ही फाइनल है। बस लिफाफा खुलने का इंतजार है। इधर एक और महिला अधिकारी शुभ्रा सिंह भी रेस में बराबर दौड़ लगा रही थीं।


RAJASTHNA NEW CHIEF SECRETARY CS RAJASTHAN IAS VEENU GUPTA IAS SHUBHRA SINGH IAS USHA SHARMA