छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में 40 प्लस कबड्डी में राजीव मितान क्लब चैंपियन, खो-खो में रहे ये विजेता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में 40 प्लस कबड्डी में राजीव मितान क्लब चैंपियन, खो-खो में रहे ये विजेता

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हरेली के साथ अब छत्तीसगढ़िया आलिंपिक का सीजन-2 शुरू हो गया है। इस आयोजन के पहले दिन रायपुर समेत जगह-जगह पारंपरिक खेल खेले गए। आरंग ब्लॉक में हुए कबड्डी पुरुष 40 प्लस के खिताबी मुकाबले में राजीव मितान क्लब ने स्कूल पारा की टीम को एकतरफा मुकाबले में 27-16 से हराया। वहीं, महिला वर्ग में लोहराभाटा की टीम ने मिडिल स्कूल की टीम को 42-28 से शिकस्त दी। इसके अलावा रस्साकसी के फाइनल मैच में स्कूल पारा ने मितान क्लब को 2-1 से हराकर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। खो-खो 18-40 वर्ग आयु वर्ग में स्कूल बॉयज की टीम ने नरदहा बस्ती को 40-18 से हराकर अगले दौर में पहुंचे। 



छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में 16 पारंपरिक खेलों को शामिल किया है



वहीं, मिडिल और हाई स्कूल के बीच हुए खो-खो के फाइनल मैच में हाई स्कूल ने 13-9 से बाजी मारी। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा महिला-पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक मुकाबलों में 16 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। पहले सीजन की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार इसमें रस्सी कूद और कुश्ती को जोड़ा गया, जिसके पहले चरण में ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। यह आयोजन करीब 70 दिन चलेंगे।



यह खबर भी पढ़ें



रायपुर में विस रोड पर नग्न होकर दौड़े युवा, ST-SC वर्ग का अनोखा प्रदर्शन, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी लेने का आरोप, गिरफ्तार



विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे



जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ब्लॉक और नगरीय क्लस्टर स्तर से लेकर स्टेट चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसमें ब्लॉक लेवल में गोल्ड जीतने पर एक हजार रुपए, सिल्वर पर 750 रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 500 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह डिस्ट्रिक्ट लेवल में प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को दो हजार रुपए मिलेंगे। जबकि दूसरे स्थान पर 1500 और तीसरे पर 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद जोनल टूर्नामेंट में विजेता को 3 हजार रुपए और सिल्वर मेडल पर 2500 रुपए मिलेंगे। जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे।


CG News सीजी न्यूज Chhattisgarhi Olympics 40 plus Kabaddi Rajeev Mitan Club champion winner in Kho-Kho छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 40 प्लस कबड्डी राजीव मितान क्लब चैंपियन खो-खो में रहे ये विजेता