राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत करने मजबूरन निकलना पड़ा पैदल, दबंगों ने गांव से भगाया, फसल बर्बाद की, थाना-तहसील में कहीं सुनवाई नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत करने मजबूरन निकलना पड़ा पैदल, दबंगों ने गांव से भगाया, फसल बर्बाद की, थाना-तहसील में कहीं सुनवाई नहीं

RAJGRAH. मप्र में ऐसा सुशासन है कि गांवों में अपने घर में शांति से रहना और खेती करना अब हर किसी के लिए आसान नहीं है। राजगढ़ से 70 किमी दूर माचलपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव से दबंगई का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने जिला प्रशासन समेत प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुर्जर बाहुल्य गांव के एक परिवार को दबंगों ने पहले गांव से बाहर किया और फिर उनकी फसल उजाड़ दी। इसके बाद भी तसल्ली नहीं हुई तो राजगढ़ कलेक्टर के पास आने के लिए किए वाहन से उतरवा दिया। इस बस के दौरान माचलपुर थाना और तहसीलदार के यहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन परिवार मासूम बच्चों के साथ थाली बजाते हुए ही पैदल निकल पड़ा। गांव से गुरुवार (20 जुलाई) को निकला परिवार आज यानी 21 जुलाई को राजगढ़ पहुंचेगा और कलेक्टर को अपनी परेशानी बताएगा।





क्या है पूरा मामला





माचलपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य खेड़ी गांव में केसर सिंह गुर्जर, देव सिंह गुर्जर और बने सिंह गुर्जर का परिवार रहता है। इनके पास 21 बीघा खुद की जमीन है, जबकि 21 बीघा जमीन शामिलात खाते (यह जमीन तीनों भाइयों के नाम पर है) की है। और यही जमीन इन तीनों भाइयों की आजीविका का साधन है। यहां विवाद 21 बीघा शामिलात खाते वाली जमीन को लेकर है। 21 बीघा जमीन में से करीब 4 बीघा जमीन पर साल 2019 से गांव के भगवान सिंह गुर्जर, मान सिंह गुर्जर और फूल सिंह गुर्जर से कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें कोर्ट का फैसला केसर सिंह के पक्ष हुआ। फैसले के बाद इन लोगों ने खेत में इस बार सोयाबीन की फसल बोई थी। लगातार बारिश से फसल बहुत ही अच्छी हो गई थी। हालांकि, बुधवार (19 जुलाई) को राधाबाई और छगन सिंह के साथ आए करीब 15 लोगों ने ट्रैक्टर चलाकर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।





ये भी पढ़ें...





ग्वालियर के डॉ. प्रमोद पहारिया को उन्हीं की कार में बनाया 4 घंटे बंधक, गन पॉइंट पर तीन लाख लेकर छोड़ा





माचलपुर थाना और नायब सहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की





इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने माचलपुर थाने समेत माचलपुर नायब तहसीलदार के टप्पे में की। घटना को गंभीरता से किसी ने नहीं लिया। इसी बात से दुखी होकर गुरुवार (20 जुलाई) सुबह सबसे बड़े भाई केसर सिंह (70) को खेत पर बनी टापरी में छोड़कर पूरा परिवार देव सिंह गुर्जर (55), बने सिंह (45), भतीजा मांगीलाल गुर्जर (35), रामकला बाई पति बने सिंह (32), बने सिंह का चार साल का बेटा अभिनंदन और डेढ़ साल का कृष्णपाल हाथ में थाली-चम्मच लेकर बजाते बजाते कलेक्टर से न्याय मांगने राजगढ़ के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। गांव से 70 किमी दूर राजगढ़ तक पैदल न्याय यात्रा पर निकले परिवार ने बताया कि सुबह 5 बजे से घर से निकले और शाम को 40 किमी दूर जेतपुरा पहुंचे।





जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया, कलेक्टर से न्याय मांगने राजगढ़ जा रह हैं





पीड़ितों ने बताया कि डेढ़ और चार साल के बच्चों समेत 5 लोग थाली बजाते हुए राजगढ़ के लिए रवाना हुए। उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। गांव से भगा दिया है। 4 साल से खेत में बनी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। अब खड़ी सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। गांव में गलती से भी चले गए तो पीटते हैं। 4 साल से गांव के घर पर ताला लगा है। उन्होंने बताया कि दबंग कहते हैं- गांव या खेत पर नजर आए तो उसी जमीन में गाड़ देंगे। माचलपुर से राजगढ़ आने के लिए जीप की व्यवस्था की, लेकिन दबंगों ने उन्हें भी मना कर दिया। मजबूरी में 70 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर से न्याय मांगने राजगढ़ जा रहे हैं।



पीड़ित परिवार कलेक्टर से शिकायत करने पैदल निकाला राजगढ़ में एक परिवार को दबंगों ने भगाया Rajgarh News in Rajgarh the bullies also ruined the crop will reach the collectorate by ringing a plate the victim family took them out on foot to complain to the collector राजगढ़ समाचार In Rajgarh a family was chased away by bullies राजगढ़ में दबंगों ने फसल भी बर्बाद की थाली बजाकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगा