नितिन मिश्रा, RAJNANDGAON. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समय सीमा 21 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। लेकिन राजनांदगांव के 35 गांव के किसानों का नाम फसल बीमा पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। समय सीमा बढ़ाने के बावजूद किसानों का फसल बीमा नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...
क्या मामला है
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक के तहत और कुर्सी पारा बेलगांव सहित अन्य ब्लॉकों के कई गांव में पोर्टल में नाम ना आने जैसी शिकायतें आ रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़कर 16 अगस्त कर दी गई है। लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति रही तो किसान फसल बीमा कराने से वंचित रह जाएंगे। बीमा करने में महज 8 दिन का समय ही बचा हुआ है। किसान ऐसे में समितियों का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। मौसम उतार-चढ़ाव के चलते किसने की फसल खराब होगी। जिससे किसानों को बीमा कवर भी नहीं मिलेगा। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस समस्या को लेकर किसानों ने भाजपा के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया था। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
अब तक इतने किसानों ने कराया बीमा
कृषि विभाग के उप के अनुसार अब तक जिले के 72783 किसानों ने 95359 हेक्टेयर रकबा का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है। ऋणी किसानों के बीमा की समितियों में पोर्टल के माध्यम से एंट्री जारी है। अऋणी किसानों का बीमा कराने विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में 1 लाख 66 हजार 217 किसान पंजीकृत है। खरीफ सीजन में करीब 1 लाख 37 हजार 783 हेक्टेयर में बोनी हुई है। पिछले साल 1 लाख 12 हजार 220 किसानों ने बीमा कराया था।
ये खबर भी पढ़िए...