राजनांदगांव के जिला अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सुविधा बंद, ठेका कंपनी को 3 महीने से नहीं मिले पैसे, कंपनी ने खडे़ किए हाथ  

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
राजनांदगांव के जिला अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सुविधा बंद,  ठेका कंपनी को 3 महीने से नहीं मिले पैसे, कंपनी ने खडे़ किए हाथ  

नितिन मिश्रा, RAJNANDGAON. राजनांदगांव के जिला अस्पताल में मुफ्त मिलने वाली डायलिसिस सुविधा बंद होने की कगार पर है। जिसकी वजह  ठेका कंपनी को बीते 3 महीने से पैसे ना देना। ठेका कंपनी में अब आगे सुविधा देने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। कंपनी ने अस्पताल में एक नोटिस चिपका दिया जिसके बाद प्रबंधन में खलबली मची हुई है। 







बंद होने की कगार पर निःशुल्क सुविधा 





जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा की शुरुआत की गई थी। सेवा शुरू होने से पहले मरीजों को दुर्ग और रायपुर का सफर करना पड़ता थ। इस सुविधा के लिए एक ठेका कंपनी को रखा गया था। लेकिन बीते 3 महीने से स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा ठेका कंपनी को राशि का भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। कंपनी ने अस्पताल में एक नोटिस चस्पा कर दिया है की मेडिकल सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं है जिसके चलते यह सुविधा देने में असमर्थ हैं नोटिस के बाद अस्पताल में खलबली मची हुई है। 





महीनो से कंपनी को नहीं मिले पैसे 





जानकारी के मुताबिक की साल 2018 से यह प्राइवेट कंपनी छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रही है वर्तमान में 23 जिलों में निःशुल्क डायलिसिस सेवा दी जा रही है प्रत्येक केस के बदले परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय से ₹954 दिया जाता है। लेकिन मार्च महीने से संचालनालय स्तर पर कंपनी का करोड़ो रुपयों का भुगतान अटका हुआ है।  बातचीत करने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है कंपनी आज इस स्थिति में है की मेडिकल सामान खरीदने के भी पैसे नहीं है।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Rajnandgaon News टीएस सिंह देव TS Singh Deo राजनांदगांव न्यूज Free dialysis facility closed in district hospital जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा बंद