Rajnandgaon. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पिछले दिनों रातों रात मोहारा एनीकट के 5 गेट खोलने मामला सामने आया, जिसके बाद जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। जल संसाधन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। विभाग ने टाइमकीपर और नगर निगम के वॉचमैन को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है, साथ ही बसंतपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। पूरा मामला बीते 31 मई का है।
राजनांदगांव शहर के लिए पर्याप्त पानी
मिली जानकारी के अनुसार विगत 31 मई को अज्ञात व्यक्तियों ने जिले के मोहारा एनीकट के 5 गेट खोले, ठीक उस समय तक एनीकट में 1.26 मिलियन घनमीटर जल का भराव था। गेट खोलने के बाद 4 से 5 घंटे तक पानी बहाया गया जिसके बाद एनीकट में लगभग 15 सेंटीमीटर पानी का स्तर कम हुआ है। फिलहाल एनीकट में 74 फीसदी पानी बचा हुआ है। विभाग के अनुसार जितना पानी अभी एनीकट में उपलब्ध है उतना राजनांदगांव के शहर के लिए पर्याप्त बताया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें....
आगे ऐसी घटना न हो इसलिए...
आगे इस तरह की घटना सामने न आए इसके लिए राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त के प्रतिवेदन के अनुसार मोहारा प्लांट इंचार्ज और शिफ्ट इंचार्ज से पूरी घटना के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही पुलिस को भी पत्र दिया गया है जिसमें रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग कराने की बात कही गई है। वहीं एनीकट में निगरानी के लिए 3 पालियों में 2-2 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। एनीकट के आसपास अंधेरा होने के कारण 250 वॉट की लाइट भी उपलब्ध कराई गई है। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी नजर रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है।