मंत्री सिंहदेव के बयान पर पूर्व CM रमन सिंह बोले- पहले उन्होंने मानसिकता बना ली थी अब बोल रहे हैं कांग्रेस नहीं छोडूंगा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मंत्री सिंहदेव के बयान पर पूर्व CM रमन सिंह बोले- पहले उन्होंने मानसिकता बना ली थी अब बोल रहे हैं कांग्रेस नहीं छोडूंगा

RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों  के नेताओं के बीच वार पलटवार तेज हो गया है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीजेपी में शामिल होने वाले बयान पर कहा कि, पहले उन्होंने मानसिकता बना ली थी। अब कांग्रेस नहीं छोडूंगा बोल रहे हैं। आज की स्थिति में उनकी मानसिकता क्या है और कल क्या होगी, कहा नहीं जा सकता।  



लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए रमन सिंह



पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह गुरुवार (15 जून) को राजनांदगांव के सिंधु भवन में हुए बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान व्यापारियों ने रमन सिंह के सामने अपनी व्यापार से जुड़ी बातें और समस्याए बताई। साथ ही इसको लेकर केंद्र शासन द्वारा बेहतर योजना बनाए जाने को लेकर आग्रह किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि व्यापार का असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर सीधा पड़ता है। जैसे-जैसे व्यापार,व्यवसाय बढे़गा तो छत्तीसगढ़ की जीडीपी बढ़ेगी। वहीं प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और इससे व्यापार बढ़ेगा।



क्या बोले थे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव



आपको बता दे कि एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, विपक्ष के कई नेताओं ने उनसे संपर्क किया था लेकिन वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि अगर कहीं किसी को लगता है की गुंजाइश है तो हर दल पहल करता है। घर के अंदर की बात थी सार्वजनिक नहीं करना था। कांग्रेस छोड़कर मैं किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाऊंगा। जवाबदारी जैसी मिलेगी मैं काम करूंगा और कई दलों ने संपर्क किया है, ये सच्चाई है। ये बात सार्वजनिक तौर पर कहने की बात नहीं है, उनके लिए भी पार्टी प्राइवेट मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक कह नहीं सकता और न ही नाम ले सकता हूं। सही बात है कि सब ने संपर्क किया था। मैं कुछ नहीं बोलता तो बात आधी रह जाती है, तो मैंने पूरा खुलासा किया और सच्चाई ये है कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा। मामले को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा था कि टीएस सिंहदेव हमारे वरिष्ठ नेता है। बीजेपी प्रलोभन देने का प्रयास करती है मगर कांग्रेस के सच्चे सिपाही कांग्रेस के साथ रहेंगे।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Former CM Raman Singh's statement retaliating on TS Singhdev's statement now he is saying that he will not leave Congress I will not leave Congress पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान टीएस सिंहदेव के बयान पर पलटवार अब बोल रहे हैं कांग्रेस नहीं छोडूंगा मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाऊंगा