भोपाल में रामदास अठावले बोले- शिवराज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्र में मंत्री भी बनेंगे

author-image
BP Shrivastava
New Update
भोपाल में रामदास अठावले बोले- शिवराज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्र में मंत्री भी बनेंगे

संजय शर्मा, BHOPAL. बीजेपी के हासिए पर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को भोपाल में कहा कि शिवराज सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और केंद्र में मंत्री भी बनेंगे। उन्होंने यह बात शायराना अंदाज में कहा, 'शिवराज का लोकसभा जाना पक्का, इससे उनके दुश्मनों को लगेगा धक्का।'

केंद्रीय मंत्री अठावले ने MP बीजेपी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 'हमने नीतीश कुमार से कहा भी था कि आप लालू प्रसाद के साथ मत जाएं। आपको वहां नहीं जाना चाहिए था। लेकिन, चले गए। अब देर आए, दुरुस्त आए।'

'नीतीश कुमार के निर्णय से I.N.D.I.A गठबंधन को बहुत बड़ा झटका'

उन्होंने कहा, 'अभी I.N.D.I.A लॉन्च की जो गाड़ी है, वो कमजोर पड़ रही है। देश के विकास के लिए नीतीश कुमार के निर्णय से I.N.D.I.A गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है।' केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री अठावले शनिवार को भोपाल पहुंचे। 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के चीफ अठावले ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार लोगों के सामने लाकर कांग्रेस पार्टी को जीरो बनाया। कांग्रेस पार्टी जीरो हो गई, इसीलिए मोदी हीरो हो गए।'

शिवराज को भी दिया एमपी में सरकार बनाने का श्रेय

अठावले ने अपने चिरपरिचित शायराना अंदाज और तुकबंदी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और इंडिया गठबंधन पर खूब कटाक्ष किए। उन्होंने प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनाने का क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह को भी दिया। उन्होंने अपने जाने-पहचाने अंदाज में तुकबंदी करते हुए कहा शिवराज का लोकसभा जाना है पक्का, उनके दुश्मनों को लगेगा धक्का। उन्होंने कहा वे शिवराज सिंह को बहुत करीब से जानते हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी केंद्र में मंत्री बनाकर उनका सम्मान करेंगे।

'सैम पित्रोदा ने किया बाबा साहेब का अपमान'

अठावले ने कहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नहीं जाना कांग्रेस की भूल रही, हालांकि वे आयोजन में जाते तब भी उन्हें इसका कोई फायदा होने वाला नहीं था। मैं बुद्धिष्ट हूं फिर भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुआ था। संविधान ने सबको आपस में जोड़कर रखा है। हिन्दू- मुस्लिम, सिख, इसाई सभी भारतवासी एक हैं। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा जो अमेरिका में रहते है। उन्होंने हाल ही में टिप्पणी कर कहा है की संविधान बनाकर लागू करने में बाबा साहेब से ज्यादा योगदान नेहरू का रहा है। यह बाबा साहेब का अपमान है और कांग्रेस को अपने नेता को इसके बारे में समझाना चाहिए।

'नीतीश के NDA के साथ आने से इंडिया गठबंधन को धक्का लगा'

बिहार में राजनीतिक उठापटक पर अठावले बोले- हमने पहले ही नीतीश जी को राजद के साथ जाने से रोका था, लेकिन वे नहीं माने, कोई बात नहीं 'देर आए पर दुरुस्त आए।' उन्होंने इस पर थी कटाक्ष कर कहा- नीतीश के एनडीए के साथ आने से इंडिया गठबंधन को लगा है धक्का, 2024 में मोदी जी का फिर पीएम बनना है पक्का। कांग्रेस के गठबंधन के बिखराव पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा- इंडिया अगाडी (गठबंधन) में नहीं है कोई दम, इसका हमें नहीं है कोई गम।

राहुल को पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए- अठावले

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी अठावले बोले। उन्होंने कहा राहुल गांधी को पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। भारत को तो संविधान ने पहले हो जोड़कर रखा है। कुछ लोग संविधान को बदलने की बात करते रहते है लेकिन उन्हें नहीं पता बाबा साहेब द्वारा बनाया संविधान कितना मजबूत है, उसे बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा मैं पहले कांग्रेस के साथ था तब उनकी हवा थी, अब हवा मोदी की है इसलिए वे उनके साथ है और यह हवा अगले कई सालों तक रहने वाली है। अठावले महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण, मप्र में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने, सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी मुखर नजर आए।

Shivraj will contest Lok Sabha elections Shivraj Singh Chauhan Union Minister Ramdas Athawale राजनीतिक न्यूज Political News शिवराज सिंह केंद्र में बनेंगे मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवराज लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले Shivraj Singh will become minister at the Centre