रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी, लाखों रुपए की गाड़ियां खराब, जांच के लिए भेजा सैंपल 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी, लाखों रुपए की गाड़ियां खराब, जांच के लिए भेजा सैंपल 

JABALPUR. रामपुर पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि उनकी गाड़ियों की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी डाल दिया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पेट्रोल पंप पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस घटना की सूचना खाद्य विभाग के अफसरों को भी दिए जाने की बात कही जा रही है। विभाग ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पंचनामा कर दिया गया है। जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।



कुछ दूर चलने के बाद गाड़ियां हो गईं बंद 



दरअसल पूरा मामला 4 अगस्त का है। जहां पर वाहन चालक रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे से पेट्रोल भरवाया। वहीं कुछ दूर चलने के बाद उनकी गाड़ियां बंद हो गई। ये घटना एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई लोगों के साथ हुआ। सभी वाहन चालक वापस रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस में किया। वाहन मालिकों ने बताया  कि गाड़ी में जब पेट्रोल खत्म हुआ और जैसे ही हमने भरवाया तो गाड़ी की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। वाहन मालिकों का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक ने फर्जीवाड़ा करते हुए ना सिर्फ उनके साथ ठगी की है बल्कि, लाखों रुपए की गाड़ियां भी खराब की है।



बोतल में दिखा सबूत 



अपने वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी मिलने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर थाना प्रभारी अरविंद चौबे के साथ खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्राहकों के शिकायत की जांच की। लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल में पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है। यहां पर अगर 1 लीटर पेट्रोल भरवा जाए तो उसमें से महज एक पाव पेट्रोल निकलता है जबकि बाकी का पानी रहता है, जिसका सबूत बोतल में देखा जा सकता है।



मामले की जांच शुरू



इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद चौबे के साथ खाद विभाग मौके पर पहुंचा। ग्राहकों की शिकायत के बाद सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


Rampur petrol pump Water instead of petrol in petrol pump action against rampur petrol pump people accused of fraud rampur petrol pump रामपुर पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह पानी रामपुर पेट्रोल पंप पर कार्रवाई रामपुर पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का आरोप
Advertisment