दिल्ली में खड़गे से मिले रंधावा-डोटासरा, जिलाध्यक्षों-सचिवों की नियुक्ति जल्द, रंधावा बोले- कांग्रेस में बड़े नेताओं में मनमुटाव-ईगो

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली में खड़गे से मिले रंधावा-डोटासरा, जिलाध्यक्षों-सचिवों की नियुक्ति जल्द, रंधावा बोले- कांग्रेस में बड़े नेताओं में मनमुटाव-ईगो

NEW DELHI/ JAIPUR. दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस दौरान बुधवार, 28 जून को अधिकांश समय बैठकों का दौर जारी रहा। इसी बीच राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और राजस्थान की सियासी हालात की जानकारी दी। इस दौरान कांग्रेस की खींचतान मिटाने और संगठन के लेवल पर खाली पड़े पदों को भरने के मुद्दे पर भी खड़गे से बातचीत हुई।





कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने माना कि कांग्रेस में बड़े नेताओं के बीच मनमुटाव है। मीडिया से चर्चा में रंधवा ने कहा कि कांग्रेस कभी डिवाइडेड नहीं है, कांग्रेस एकजुट है। नीचे के लेवल का वर्कर पूरी तरह एकजुट है। अगर किसी तरह का मनमुटाव होगा और पर्सनल ईगो होगा तो ऊपर वालों का होगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक ही टारगेट है कि पार्टी के लिए काम करना है।





रंधावा ने कहा- बीजेपी डेमोक्रेसी खत्म कर रही है





कांग्रेस में लड़ाई के सवाल पर रंधावा ने कहा कि यह कांग्रेस का कल्चर है कि कोई लड़ लेता है, लेकिन वह कांग्रेसी है। यह बीजेपी नहीं है कि कोई अपनी जुबान नहीं खोल सकता। कांग्रेस में कोई भी नेता अपनी बातें कह सकता है। शिकायत कर सकता है, उसकी बात या शिकायत हम सुनते भी हैं। हम देखते हैं कि वह बात पार्टी खिलाफ तो नहीं है। हम डिस्कशन करते हैं। अगर कांग्रेस के बारे में बोलेंगे ही नहीं तो डेमोक्रेसी कहां रहेगी। जैसे बीजेपी डेमोक्रेसी खत्म कर रही है, हम डेमोक्रेसी खत्म नहीं करना चाहते हैं। मैं कांग्रेसी हूं, जिसका डीएनए कांग्रेसी है, कांग्रेसी कभी कांग्रेस के खिलाफ काम नहीं कर सकता। कई बार पार्टी के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को भूलना होता है।





कांग्रेस में 100 सचिवों और 23 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कभी भी





राजस्थान कांग्रेस में खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्ति होने का रास्ता साफ हो गया है। दो दिन प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष ने दिल्ली में अलग-अलग बैठकें की हैं। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को 100 सचिवों और 23 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए लिस्ट दे दी है। अब केसी वेणुगोपाल कभी भी जिलाध्यक्षों और सचिवों की नियुक्ति के आदेश जारी कर सकते हैं। मई आखिर में 85 सचिवों की नियुक्ति हुई थी जिसे हाईकमान के आदेश के बाद विड्रॉ कर लिया था। अब सिचवों की लिस्ट नए सिरे से जारी होगी।



सुखजिन्दर सिंह रंधावा Sukhjinder Singh Randhawa गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान न्यूज Govind Singh Dotasara Rajasthan News राजस्थान कांग्रेस Millikarjun Kharge मिल्लिकार्जुन खड़गे Rajasthan Congress