भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाशें खा रहे चूहे, भीषण गर्मी में मर्चुरी के फ्रीजर में कर रहे मौज, स्टाफ बोला- होता रहता है

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाशें खा रहे चूहे, भीषण गर्मी में मर्चुरी के फ्रीजर में कर रहे मौज, स्टाफ बोला- होता रहता है

Bhopal. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है, अस्पताल की मर्चुरी में रखे जाने वाले शवों को चूहे कुतर रहे हैं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 20 जून की दोपहर एक शव को लेने जब परिजन पहुंचे तो फ्रीजर से निकाले गए शव के कान में से खून बह रहा था। पता चला कि फ्रीजर के अंदर चूहे अपना ठिकाना बनाए हुए थे, जिन्होंने लाश के कान कुतर दिए थे। परिजनों ने जब इस बात पर आपत्ति उठाई तो स्टाफ ने लापरवाह तरीके से कह दिया कि यहां ऐसा तो होता रहता है, मानो ये कह रहे हों कि लाश ही तो है, थोड़ी सी चूहों ने खा भी ली तो क्या फर्क पड़ता है?



परिजनों ने किया हंगामा




अपने परिजन की डैडबॉडी को चूहों द्वारा कुतरे जाने से आहत परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बता दें कि परवलिया निवासी बीआर सिंह का निधन हो गया था। रात 7 बजे परिजनों ने शव को मर्चुरी में रखवाया था। सुबह जब शव को फ्रीजर से निकलवाया गया तो कान में काटे जाने के निशान थे और खून बह रहा था। 




  •  यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में उपराष्ट्रपति बोले- योग का लोकाचार  विश्व बंधुत्वता का दे रहा संदेश, CM शिवराज बोले-  योग शिक्षा करेंगे अनिवार्य



  • यह है व्यवस्था




    हमीदिया अस्पताल में 20 डीप फ्रीजर हैं, इनमें से 12 साल 2017 में खरीदे गए थे, बाकी के फ्रीजर 2014 से हैं। इन फ्रीजरों के गेट ढंग से बंद नहीं होते, जिसके कारण चूहे फ्रीजर में घुसकर आराम फरमाते हैं और लाशों को कुतरते हैं। यही कारण है कि यहां ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। 



    अस्पताल के प्रभारी डायरेक्टर का कहना है कि मर्चुरी में चूहों की भरमार है, इन्हें पकड़ने के लिए पिंजड़े लगवाए गए हैं। उनमें केक भी रखते हैं, ताकि चूहों को कम किया जा सके। हम चूहों से परेशान हैं, इन्होंने कुछ डीप फ्रीजर में छेद भी बना लिए हैं। कोशिश यही रहती है कि दोबार ऐसी घटना न हो, लेकिन हर बार ऐसी घटनाओं से अस्पताल को शर्मसार होना पड़ता है। 

     


    मर्चुरी के फ्रीजर में कर रहे मौज अस्पताल में लाशें खा रहे चूहे हमीदिया में चूहों का आतंक having fun in Mercury's freezer rats eating dead bodies in hospital Rats terror in Hamidia Bhopal News भोपाल न्यूज़