महादेव सट्टा एप मामलाः रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी,रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क किया ईडी ने

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
महादेव सट्टा एप मामलाः रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी,रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क किया ईडी ने







Raipur। महादेव सट्टा एप के प्रमुख संचालकों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर की विशेष अदालत से अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। ईडी अब इस अरेस्ट वारंट के आधार पर इंटरपोल से संपर्क कर रही है।इसके साथ ही दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है।





पहले दो समंस जारी, उसके बाद वारंट





ईडी महादेव सट्टा एप मामले में लगातार कार्यवाही कर रही है। ईडी ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। ईडी इस एप के प्रमुख संचालकों जिनके नाम रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर बताए गए हैं, उनके स्थानीय (छत्तीसगढ़) पतों पर उपस्थिति के लिए समंस भेजे थे। जिसके बाद यह जानकारी आई कि, दोनों ही प्रमुख अभियुक्त विदेश में निवासरत हैं और विदेश से ही इस एप का संचालन कर रहे हैं। जिसके बाद ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के समक्ष आवेदन देकर गिरफ़्तारी वारंट जारी कराया है।





अब आगे क्या होगा





ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने द सूत्र को बताया है





“रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दोनों ही प्रमुख आरोपी हैं, ये दोनों महादेव सट्टा एप के अहम किरदार हैं। हमने उनके ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट हासिल किया है।”





 ईडी को जिन दो लोगों की तलाश है उन्हें लेकर खबरें हैं कि, वे दुबई में हैं। ईडी ने अब इंटरपोल से संपर्क किया है और संभावनाएँ हैं कि, कुछ घंटों में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो जाएगा।



रायपुर न्यूज ईडी Raipur Special Court ED Raipur News Mahadev Betting App छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर विशेष न्यायालय महादेव सट्टा ऐप Chhattisgarh News