BJP प्रत्याशियों का रिएक्शन, टिकट मिलने की सूचना किसी को सोते से उठाकर.. तो कहीं घरेलू काम के दौरान बजा फोन, बोले-भरोसा ही न हुआ

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
BJP प्रत्याशियों का रिएक्शन, टिकट मिलने की सूचना किसी को सोते से उठाकर.. तो कहीं घरेलू काम के दौरान बजा फोन, बोले-भरोसा ही न हुआ








Raipur. छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों ऐलान हो चुका है। द सूत्र ने घोषित हुए उम्मीदवारों से बात की है और यह जानने की कोशिश की है कि जब बीजेपी ने ऐलान किया तब वे क्या कर रहे थे? इस पर प्रत्याशियों का बड़ा अनोखा रिएक्शन सामने आया है। किसी का कहना है कि मुझे सोते हुए से उठाकर टिकट मिलने की जानकारी दी गई, तो वहीं किसी को सोशल मीडिया चलाते समय अचानक मैसेज दिखा है।




कौन सा काम करते हुए मिली टिकट!




छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए विजय बघेल का कहना है कि उन्हें माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जब उन्हें यह सूचना मिली तब वह रतनपुर में माथा टेक कर ही निकले थे। 




खुज्जी की विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाई गई गीता घासी साहू अपने दमन्द्वीप दौरे के लिए घर से निकली थी और बीच सफर में ही उन्हें ये सूचना प्राप्त हुई कि उन्हें खुज्जी विधानसभा से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया।



सिहावा से प्रत्याशी बनाए गए श्रवण मरकाम का कहना है कि जब चुनाव के लिए उनके नाम का ऐलान हुआ है, तब वह लोगों के बीच रहे हैं। टिकट ऐलान के पहले उनके पास सूचना आई है कि आपका नाम कंफर्म हो गया है। फिर 10 मिनट बाद लिस्ट भी जारी हो गई। 




अभनपुर से बीजेपी के प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू अपने घर के निजी काम से रायपुर आए हुए थे, समान खरीदारी कर रहे थे। तभी कार्यकर्ता का फोन आया कि चाचा आपकी टिकट कंफर्म हो गई है। पहले तो भरोसा नहीं हुआ फिर पार्टी कार्यालय से फोन आया तब जाकर यकीन हुआ। 



खल्लारी से प्रत्याशी बनाई गई अलका चंद्राकर का कहना है कि वह लगातार पब्लिक मीटिंग ही कर रही थी, तभी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से टिकट मिलने की सूचना प्राप्त हुई।



सरायपाली से बीजेपी प्रत्याशी सरला कोसरिया दौरा कर लौटी थी, फिर घर पहुंचने के बाद उन्होंने घर की साफ सफाई की और थक कर आराम कर रही थी।  आराम करने के साथ-साथ मंत्र उच्चारण भी सरला कोसरिया कर रही थी। तभी पार्टी से फोन आया कि आपके टिकट कंफर्म हो गई है। 




मरवाही से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए प्रणव मरपची का कहना है कि वह लोगों से मुलाकात कर रहे थे। तभी उन्हें बधाई संदेश आने शुरू हो गए, उन्हें यकीन नहीं हुआ कि बीजेपी से उन्हें मरवाही का उम्मीदवार बनाया गया है।




कोरबा से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन बिलासपुर से पार्टी की मीटिंग कर लौट रहे थे। तभी अचानक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का फोन आया और कहा गया कि अच्छे से कम करना है। ठीक 10 मिनट बाद पत्रकारों के फोन आने लगे तब प्रत्याशी को समझ में आया कि उनकी टिकट तय हो गई है। 




लुंड्रा से प्रत्याशी प्रबोध मिंज का कहना है कि वह सीतापुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के साथ पब्लिक मीटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली। 



प्रतापपुर प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते घर पर बैठी हुई थी, तभी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई कि उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 




भूलन सिंह मंडावी प्रेम नगर बीजेपी जिला कोर कमेटी की बैठक में थे। बैठक खत्म होने के बाद कार्यालय में ही बैठे थे, तभी लोगों का तांता लग गया और बधाई पहुंचने लगी।


Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisagrh News Reaction of BJP candidates BJP information about getting tickets Vijay Baghel भाजपा प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया भाजपा से टिकट मिलने की जानकारी विजय बघेल