JAIPUR. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 9 अगस्त है। उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों पर अप्लाई करें।
आवेदन की कल लास्ट डेट
जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए कुल 140 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें नॉन टीएसपी के लिए 134 पद और टीएसपी के लिए 6 पद हैं। उम्मीदवार 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
अक्टूबर में हो सकती है परीक्षा
जूनियर लीगल ऑफिसर के इन पदों की परीक्षा अक्टूबर में हो सकती है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और राजस्थान के क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के लिए लिए 600 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगों के लिए के लिए 400 रुपए।
ये उम्र चाहिए
कैंडिडेट्स की उम्र 21और अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए।
अप्लाई करने का प्रोसेस
भर्ती लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें
यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
फॉर्म भरें और सबमिट करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।