छत्तीसगढ़ बैंक पीओ के 3049 पदों पर भर्ती, 21 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन, इन शहरों में होगी प्रारंभिक परीक्षा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ बैंक पीओ के 3049 पदों पर भर्ती, 21 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन, इन शहरों में होगी प्रारंभिक परीक्षा

RAIPUR. बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। एक बार फिर बैंक में नौकरी निकली है। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 3049 पदों पर भर्ती होगी। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान में 11 बैंक इस भर्ती अभियान में शामिल हो रहे हैं। अब तक छह बैंकों ने अपनी वैकेंसी की जानकारी आईबीपीएस को नहीं भेजी है। यह जानकारी सामने आने के बाद पदों की संख्या बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसके तहत 21 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।



परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होगी आयोजित 



इस परीक्षा में ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स बैंक पीओ की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जबकि मुख्य परीक्षा रायपुर में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।



इन बैंकों में इतने लोगों की होगी भर्ती



नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया में 224, केनरा बैंक में 500, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2000, 

पंजाब नेशनल बैंक में 200 और पंजाब एंड सिंध बैंक में 125 लोगों की भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि बैंक पीओ भर्ती में पिछली बार सबसे अधिक 7402 पोस्ट के लिए नौकरी निकाली गई थी। इसी तरह साल 2017 में 3562 पद, 2018 में 4252, 2019 में 4336,  2020 में 3517, 2021 में 5809, 2022 में 7402 और इस बार 3049 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। इस साल की भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू हुई है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज युवाओं के लिए अच्छी खबर Jobs in Chhattisgarh good news for youth chhattisgarh bank po recruitment छत्तीसगढ़ में नौकरी छत्तीसगढ़ बैंक पीओ भर्ती