चुनावी साल में पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के 6 हजार पदों में होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
चुनावी साल में पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के 6 हजार पदों में होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

RAIPUR. चुनावी साल में आचार संहिता से पहले राज्य सरकार हर वर्ग को लुभाने के लिए भर्तियां निकाल रही है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के करीब 6 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से 20 अक्टूबर से आवेदन ऑनलाइन मंगवाए गए हैं, जिसका अंतिम तारीख 30 नवंबर है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया राज्य के सभी 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पूल (पुलिस मुख्यालय) में की जाएगी।

इस वर्ग के लोग ही भर सकेंगे फार्म

इसमें आवेदन के लए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी। खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं को उम्र में 10 साल तक छूट दी जा रही है, यानी 38 साल की उम्र वाली महिलाएं भी आवेदन कर पाएंगी। नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है। ऐसे परिवारों के 5वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा बाकी के लिए 10वीं व 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया है।

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन, जानें फीस

पुलिस भर्ती के लिए cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 200 रुपए फीस देनी होगी। एसटी, एससी के लिए 125 रुपए फीस रखी गई हैं। 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। लाइनें 30 नवंबर की रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की अायु जनवरी 2023 की स्थिति में 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Chhattisgarh government has released recruitments recruitment of constable drivers and tradesmen in police department recruitment in 6 thousand posts of police department छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली भर्तियां पुलिस विभाग में सिपाही ड्राइवर और ट्रेडमैन की भर्तियां पुलिस विभाग के 6 हजार पदों में भर्ती