गाड़ियों में दबाव कम करने 6 छह ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, रेलवे ने जारी किया आदेश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

गाड़ियों में दबाव कम करने 6 छह ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, रेलवे ने जारी किया आदेश

BILASPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही हैं। इससे दूसरी गाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अब ट्रेनों में 200 से 300 तक यात्रियों को वेटिंग मिल रही है। इस दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने छह ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का आदेश जारी किया है, क्योंकि ट्रेनें लगातार रद्द होने से दूसरी गाड़ियों में यात्री टिकट बुक करा सकें। रेलवे का दावा है कि इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा की सुविधा मिलेगी और कंफर्म बर्थ मिल सकेगा। 



यात्रियों की परेशानी होगी कम



वहीं, दूसरी ओर तीसरी और चौथी लाइन के साथ ही सुरक्षा संबंधी कारणों से छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 50 से अधिक गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है, जिसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानी हो रही है। यात्री ट्रेनें कैंसिल होने के बाद सफर करने वाले लोगों को अब दूसरी ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी हो रही है और उन्हें कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा और अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए तीन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी। 



अब इन गाड़ियों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच




  • गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में हावड़ा 12 से अगस्त और पुणे से 14 अगस्त से एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।


  • गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस में हावड़ा से 11 और सीएसटी से 13 अगस्त से एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।

  • गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सांतरागाछी से 12 अगस्त और पुणे से 14 अगस्त से एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।

     


  • 6 छह ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच extra coachesinstalled in 6 six trains extra coaches installed in trains छत्तीसगढ़ में ट्रेनें छत्तीसगढ़ न्यूज Trains in Chhattisgarh Chhattisgarh News